सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Global shares rise as China says it's considering US overtures on Trump's tariffs

Trade War: चीन ने कहा- टैरिफ से जुड़े अमेरिका के प्रस्तावों का कर रहे मूल्यांकन, वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 02 May 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Trade War: चीन टैरिफ पर अमेरिका के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय ने यह बात कही है। इस एलान के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में तेजी दिखी। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

Global shares rise as China says it's considering US overtures on Trump's tariffs
ट्रंप और जिनपिंग। - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीन टैरिफ पर अमेरिका के प्रस्तावों पर विचार कर रहा है। बीजिंग के वाणिज्य मंत्रालय ने यह बात कही है। इस एलान के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में तेजी दिखी। चीन के एलान के बाद एसएंडपी 500 के वायदा में 0.5% की वृद्धि हुई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भी 0.6% का इजाफा दिखा। जर्मनी का डीएएक्स 1.5% बढ़कर 22,831.50 पर और पेरिस का सीएसी 40 1.3% बढ़कर 7,695.70 पर पहुंच गया। ब्रिटिश एफटीएसई 100 0.7% बढ़कर 8,558.56 पर पहुंच गया।

loader
Trending Videos


एशियाई कारोबार में, हांगकांग का हैंग सेंग 1.7% बढ़कर 22,504.68 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई में सार्वजनिक अवकाश के कारण बाजार बंद थे। ताइवान का बेंचमार्क 2.7% उछला। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक अनाम प्रवक्ता ने कहा कि बीजिंग ने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के विभिन्न बयानों पर ध्यान दिया है, जिनमें टैरिफ पर बातचीत करने की इच्छा का संकेत दिया गया है। बीजिंग ने अपने बयान में कहा, "अमेरिका ने हाल ही में कई मौकों पर संबंधित पक्षों के माध्यम से चीनी पक्ष को जानकारी देने की पहल की है। इससे बातचीत की उम्मीद है। इस संबंध में, चीन आकलन कर रहा है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन के इस एलान के बाद टोक्यो का निक्केई 225 1% बढ़कर 36,830.69 पर पहुंच गया। जापानी वित्त मंत्री काट्सुनोबु काटो के अनुसार देश के 1.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के अमेरिकी ट्रेजरी बांड, ट्रम्प की ओर से ऑटोमोबाइल और अन्य आयातों पर लगाए गए भारी टैरिफ पर वाशिंगटन के साथ वार्ता में संभावित रूप से एक "कार्ड ऑन टेबल" साबित हो सकते हैं। एशियाई बाजारो में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.1% बढ़कर 2,558.84 पर और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.1% बढ़कर 8,238.00 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार में गुरुवार को, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा प्लेटफॉर्म्स ने वॉल स्ट्रीट को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने वर्ष की शुरुआत में विश्लेषकों की अपेक्षा से भी अधिक लाभ की सूचना दी। एसएंडपी 500 में लगातार आठवीं बार 0.6% की वृद्धि हुई, जो अगस्त के बाद से इसकी बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.2% की वृद्धि हुई और नैस्डैक कंपोजिट में 1.5% की वृद्धि हुई।

माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 7.6% की तेजी आई। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने कहा कि क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कारोबार की मजबूती के कारण उसका कुल राजस्व एक साल पहले की तुलना में 13% बढ़ा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा ने भी नवीनतम तिमाही में राजस्व और लाभ बढ़ने की जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार एआई उपकरणों ने इसके विज्ञापन राजस्व को बढ़ाने में मदद की। इसके शेयर 4.2% की बढ़त के साथ कारोबर करते दिखे। हालांकि, पूरी दुनिया के बाजार में इस बात को लेकर अनिश्चितता अब भी बनी हुई है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का व्यापार युद्ध अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेलेगा या नहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed