सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Google achieves historic milestone, quarterly revenue crosses $100 billion for the first time

Q1 Results: गूगल ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, पहली बार तिमाही राजस्व पहुंचा 100 अरब डॉलर के पार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 30 Oct 2025 01:21 PM IST
सार

गूगल ने पहली बार किसी तिमाही में 100 अरब डॉलर से अधिक का राजस्व दर्ज किया है। पांच साल पहले हमारी तिमाही आय 50 अरब डॉलर थी। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रमुख उत्पाद सर्च, यूट्यूब और क्लाउड सभी में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। यह कंपनी की एआई रणनीति पर बढ़ते फोकस का परिणाम है।

विज्ञापन
Google achieves historic milestone, quarterly revenue crosses $100 billion for the first time
क्रोम ब्राउजर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने पहली बार किसी तिमाही में 100 अरब डॉलर से अधिक का राजस्व दर्ज किया है। सभी प्रमुख व्यावसायिक खंडों में दो अंकों की वृद्धि ने इस रिकॉर्ड को संभव बनाया।



ये भी पढ़ें: UPI: चैट एंड पे और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से यूपीआई को मिलेगी नई रफ्तार, वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट में दावा

विज्ञापन
विज्ञापन

पांच साल पहले कंपनी का तिमही आय 50 अरब डॉलर था

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए इसे माइलस्टोन क्वार्टर करार दिया। उन्होंने लिखा कि हमने अपने इतिहास का पहला 100 अरब डॉलर का तिमाही राजस्व दर्ज किया है। यह हर प्रमुख व्यवसाय में दो अंकों की वृद्धि से संभव हुआ है। पांच साल पहले हमारी तिमाही आय 50 अरब डॉलर थी।

यह उपलब्धि कंपनी की एआई रणनीति पर बढ़ते फोकस

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल के प्रमुख उत्पाद सर्च, यूट्यूब और क्लाउड सभी में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। यह कंपनी की एआई रणनीति पर बढ़ते फोकस का परिणाम है। पिचाई ने कहा कि गूगल का फुल-स्टैक एआई अप्रोच अब वास्तविक गति पकड़ चुका है। कंपनी के उन्नत एआई मॉडल जेमिनी 2.5 प्रो, वीओ, जिनी 3, और नैनो इस क्षेत्र में नवाचार का नेतृत्व कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि अब तक 1.3 करोड़ से अधिक डेवलपर्स गूगल के जेनरेटिव एआई मॉडल्स के साथ काम कर चुके हैं। कंपनी इस वर्ष के अंत तक जेमिनी 3 लॉन्च करने की योजना बना रही है।

एआई मोड अब 40 भाषाओं में उपलब्ध

सर्च के मामले में, पिचाई ने इसे 'एक विस्तारवादी क्षण' बताया और समग्र और व्यावसायिक दोनों तरह की क्वेरीज में जारी वार्षिक वृद्धि का जिक्र किया। गूगल ने रिकॉर्ड समय में एआई ओवरव्यू और एआई मोड लॉन्च किया, जिसके साथ एआई मोड अब 40 भाषाओं में उपलब्ध है और 7.5 करोड़ दैनिक उपयोगकर्ताओं को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही में अमेरिका में एआई मोड क्वेरीज की संख्या दोगुनी हो गई।

नए ग्राहकों की संख्या में 34 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि

गूगल क्लाउड ने भी मजबूत गति दिखाई, पिचाई ने एक और तिमाही में तेज वृद्धि दर्ज की जो मुख्य रूप से एआई-संबंधित राजस्व से प्रेरित थी। उन्होंने कहा कि नए ग्राहकों में साल-दर-साल लगभग 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, और 70 प्रतिशत से ज्यादा मौजूदा ग्राहक अब गूगल के एआई उत्पादों का उपयोग करते हैं। क्लाउड के अंतर्गत तेरह उत्पाद श्रृंखलाओं एक अरब डॉलर से अधिक की वार्षिक रन रेट हासिल की है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed