{"_id":"64feb71b6c9ef282ea073203","slug":"gqg-picks-5-crore-shares-of-idfc-first-bank-from-ceo-vaidyanathan-2023-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"IDFC Bank: जीक्यूजी ने आईडीएफसी बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे, जानें इस बल्क डील के बारे में सबकुछ","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
IDFC Bank: जीक्यूजी ने आईडीएफसी बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे, जानें इस बल्क डील के बारे में सबकुछ
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Mon, 11 Sep 2023 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
IDFC Bank: अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने ब्लॉक ट्रेड लेनदेन में एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन से बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा, "बैंक को सूचित किया गया है कि एसटीटी की बिक्री और 478.7 करोड़ रुपये के अन्य ब्रोकरेज शुल्क से प्राप्त राशि का उपयोग विकल्पों के इस्तेमाल के माध्यम से बैंक के नए शेयरों की सदस्यता लेने, संबंधित आयकर के भुगतान और विशिष्ट पूर्व-प्रतिबद्ध सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए किया जाएगा।"

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने ब्लॉक ट्रेड लेनदेन में एमडी और सीईओ वी. वैद्यनाथन से बैंक के 5.07 करोड़ शेयर खरीदे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा, "बैंक को सूचित किया गया है कि एसटीटी की बिक्री और 478.7 करोड़ रुपये के अन्य ब्रोकरेज शुल्क से प्राप्त राशि का उपयोग विकल्पों के इस्तेमाल के माध्यम से बैंक के नए शेयरों की सदस्यता लेने, संबंधित आयकर के भुगतान और विशिष्ट पूर्व-प्रतिबद्ध सामाजिक कार्यों में योगदान देने के लिए किया जाएगा।"

Trending Videos
दिसंबर 2018 में कैपिटल फर्स्ट और आईडीएफसी बैंक के बीच विलय के हिस्से के रूप में, वैद्यनाथन को स्टॉक विकल्प प्रदान किए गए थे। चूंकि ये विकल्प अब समाप्त होने वाले हैं, इसलिए वह बैंक को एक्सरसाइज प्राइस भुगतान करके वे उनका उपयोग कर रहे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में वैद्यनाथन की हिस्सेदारी 30 जून, 2023 को 0.58% से बढ़कर बैंक की चुकता पूंजी का 1.04% हो गई थी। इसके अलावा, अन्य विकल्पों को अभी तक कन्वर्ट नहीं किया गया है, उनकी शेयरधारिता बैंक की कुल शेयर पूंजी का 1.23% है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान में कहा गया है, 'बैंक को किए गए भुगतान और आयकर में हाल ही में किए गए ऋणों के लिए किए गए किस्तों का भुगतान शामिल है, जिसे उक्त शेयरों की बिक्री से प्राप्त आय के साथ चुकाया जा रहा है। शेयरों की उपरोक्त कवायद में विलय के बाद बैंक द्वारा दिए गए 16,00,000 विकल्प शामिल हैं।'
बैंक ने कहा कि एमडी और सीईओ की ओर से सूचित किया गया है कि आय के किसी भी हिस्से का उपयोग किसी भी व्यक्तिगत उपभोग या बैंक, आयकर के अलावा किसी अन्य निवेश के लिए नहीं किया जाएगा। इससे पहले 1 सितंबर को बल्क डील्स के आंकड़ों से पता चला था कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने लगभग 1,527 करोड़ रुपये में बैंक के 17.1 करोड़ शेयर यानी 2.58% हिस्सेदारी ली है। यह सौदा 89 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से किया गया था। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर आज 1.5% की तेजी के साथ 96.81 रुपये पर कारोबार करते दिख रहे हैं।