{"_id":"68a6c379f464d8dae409ef3f","slug":"india-overtook-china-in-smartphone-exports-to-the-us-made-in-india-share-increased-to-44-pc-2025-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Trade: अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में चीन से आगे निकला भारत, मेड इन इंडिया की हिस्सेदारी बढ़कर 44 फीसदी हुई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Trade: अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में चीन से आगे निकला भारत, मेड इन इंडिया की हिस्सेदारी बढ़कर 44 फीसदी हुई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रिया दुबे
Updated Thu, 21 Aug 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार
शोध फर्म कैनालिस के अनुसार इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून में भारत ने चीन से ज्यादा अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात किया। यह वृद्धि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक दशक से चल रहे बदलाव का परिणाम है।

भारत ने अमेरिका से ज्यादा चीन को स्मार्टफोन निर्यात किए
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। शोध फर्म कैनालिस ने यह दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार मेक इन इंडिया और उत्पदान से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) जैसी योजनाओं ने इलेक्टॉनिक्स क्षेत्र को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: CCPA: बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो पर 10 लाख रुपये का लगा जुर्माना, भ्रामक विज्ञापनों के लिए की गई कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
मेड इन इंडिया फोन की हिस्सेदारी बढ़कर 44 प्रतिशत हो गई
इसमें कहा गया कि इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून में भारत ने चीन से ज्यादा अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात किया। अमेरिकी निर्यात में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की हिस्सेदारी अप्रैल-जून 2025 के दौरान बढ़कर 44 प्रतिशत हो गई। यह 2024 की इसी तिमाही के 13 प्रतिशत से तेज वृद्धि है। वहीं इसी अवधि में चीन की हिस्सेदारी एक साल पहले 61 प्रतिशत से घटकर महज 25 प्रतिशत रह गई।
इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में पिछले एक दशक में हुए कई बदलाव
कैनालिस के अनुसार स्मार्टफोन निर्यात में यह वृद्धि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक दशक से चल रहे बदलाव का परिणाम है। पिछले महीने, इलेक्टॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस विज्ञप्ति में विकास की विस्तृत जानकरी दी थी। इसमें बताया गया था कि 2014-15 और 2024-25 के बीच, भारत के इल्केट्रॉनिक्स और मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आया है। इस अवधि के दौरान निर्यात 38,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।
- मोबाइल फोन का उत्पादन 18,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 5.45 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं निर्यात 1,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह 127 गुना वृद्धि दर्शाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन 2014-15 के 1.9 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 11.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह छह गुना वृद्धि दर्शाता है।
- मंत्रालय ने आगे बताया कि मोबाइल विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में तेजी से वृद्धि हुई है, उत्पादन इकाइयों की संख्या 2014-15 में दो से बढ़कर 2024-25 तक 300 हो गई। यह 150 गुना वृद्धि है।
- विज्ञप्ति के अनुसार, इस बदलाव का एक और महत्वपूर्ण पहलू आयात पर भारत की कम होती निर्भरता है। 2014-15 में, आयातित फोनों की कुल मांग में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 2024-25 तक, यह निर्भरता लगभग समाप्त होकर केवल 0.02 प्रतिशत रह गई।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन