सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Industrialists also participated in the swearing-in ceremony, Ambani, Noel, bidla and others took part

Maharashtra CM Oath: शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपतियों ने भी की शिरकत, अंबानी, नोएल समेत ये दिग्गज बने हिस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: बशु जैन Updated Thu, 05 Dec 2024 08:04 PM IST
सार

महाराष्ट्र में नई सरकार में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम की भूमिका में होंगे। राज्य के विधानसभा चुनावों में महायुति (भाजपा, शिवसेना, एनसीपी) ने बड़ी जीत हासिल की थी।
 

विज्ञापन
Industrialists also participated in the swearing-in ceremony, Ambani, Noel, bidla and others took part
शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी। - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में गुरुवार को नए सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली। फडणवीस को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई। वहीं महायुति में शामिल शिवसेना शिंदे के प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। मुंबई के आजाद मैदान पर हुए शपथ ग्रहण समारोह में जन सैलाब उमड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीति के दिग्गजों ने समारोह में शिरकत की। वहीं उद्योग जगत और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां भी समारोह का हिस्सा बनीं।




परिवार के साथ पहुंचे मुकेश अंबानी
शपथ ग्रहण समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे। उनके साथ छोटे बेटे अनंत अंबानी और पुत्रवधू राधिका मर्चेंट भी थीं। इसके अलावा उनके छोटे भाई अनिल अंबानी भी समारोह में शामिल हुए।
 

Industrialists also participated in the swearing-in ceremony, Ambani, Noel, bidla and others took part
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला। - फोटो : PTI
नोएल टाटा और बिड़ला भी पहुंचे
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन नोएल टाटा भी पहुंचे। इसके अलावा आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी समारोह का हिस्सा बने। 


 

Industrialists also participated in the swearing-in ceremony, Ambani, Noel, bidla and others took part
शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे नोएल टाटा। - फोटो : PTI
ये दिग्गज भी बने साक्षी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत राजग शासित कई राज्यों के उप-मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। वहीं फिल्मी सितारों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें  अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित उनके पति श्रीराम नेने और क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी समारोह में उपस्थित थीं।

विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने जीतीं 132 सीटें
बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नागपुर दक्षिण पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बने। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार को पद की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा के 132 सीट जीतने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार बनकर उभरे थे। महायुति के घटक दलों-भाजपा, शिवसेना और राकांपा के पास विधानसभा में कुल मिलाकर 230 सीटें हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed