सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Microsoft reports 18% jump in quarterly earnings, revenue rises to $77.7 billion

Results: माइक्रोसॉफ्ट की तिमाही आय में 18 फीसदी का उछाल, राजस्व बढ़कर 77.7 अरब डॉलर पहुंचा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 30 Oct 2025 12:12 PM IST
सार

माइक्रोसॉफ्ट ने सितंबर तिमाही में 18 प्रतिशत का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी का राजस्व बढ़कर 77.7 अरब डॉलर पहुंच गया। माइक्रोसॉफ्ट इस वर्ष अपनी एआई क्षमता में 80 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रहा है और अगले दो वर्षों में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को लगभग दोगुना करेगा।

विज्ञापन
Microsoft reports 18% jump in quarterly earnings, revenue rises to $77.7 billion
Microsoft - फोटो : Microsoft
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने सितंबर 2025 में समाप्त तिमाही के लिए 77.7 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है। 



ये भी पढ़ें: Report: जीएसटी छूट के बाद स्वास्थ्य बीमा की मांग में 38% उछाल, औसत कवरेज बढ़कर 18 लाख रुपये पहुंचा

विज्ञापन
विज्ञापन

परिचालन लाभ बढ़कर 38 अरब डॉलर पहुंचा

कंपनी का परिचालन लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 38 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं शुद्ध लाभ (GAAP आधार पर) 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 27.7 अरब डॉलर रहा। नॉन-GAAP आधार पर यह बढ़कर 30.8 अरब डॉलर हो गया, जो 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।


प्रति शेयर आय (EPS) GAAP आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 3.72 डॉलर और नॉन-GAAP आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 4.13 डॉलर रही। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि नॉन-GAAP नतीजों में ओपनएआई में किए गए निवेश का प्रभाव शामिल नहीं है।

एआई क्षमताएं उद्योगों को नए सिरे से आकार दे रहीं

कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड और एआई क्षमताएं दुनिया भर के उद्योगों को नए सिरे से आकार दे रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्लैनेट-स्केल क्लाउड और एआई फैक्ट्री और उच्च मू्ल्य क्षेत्रों में कोपाइलेट के साथ मिलकर, वास्तविक दुनिया में व्यापक प्रभाव पैदा कर रही है। इसी वजह से हम पूंजी और प्रतिभा दोनों में एआई के क्षेत्र में अपने निवेश बढ़ा रहे हैं, ताकि आगे आने वाले बड़े अवसरों का लाभ उठा सकें।

कंपनी ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया

कंपनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी एमी हूड ने कहा कि वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि हमने राजस्व, परिचालन लाभ और प्रति शेयर आय सभी में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 

एआई क्षमता में 80 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना

नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि माइक्रोसॉफ्ट इस वर्ष अपनी एआई क्षमता में 80 प्रतिशत की वृद्धि करने की योजना बना रहा है और अगले दो वर्षों में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क को लगभग दोगुना करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed