सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Mukesh and Anil Ambani walk groom Anant for his wedding with Radhika Merchant

Anant Ambani Wedding: दूल्हे अनंत को विवाह स्थल तक लेकर गए पिता मुकेश और चाचा अनिल अंबानी, देखें वीडियो

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 13 Jul 2024 01:26 PM IST
सार

Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके पिता मुकेश अंबानी और चाचा अनिल अंबानी उन्हें विवाह स्थल तक लेकर जाते हैं। 

विज्ञापन
Mukesh and Anil Ambani walk groom Anant for his wedding with Radhika Merchant
अनंत अंबानी के शादी समारोह में पिता मुकेश अंबानी और चाचा अनिल अंबनी - फोटो : एक्स/अंबानी अपडेट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कई प्री-वेडिंग रस्मों के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को एक भव्य समारोह में शादी के बंधंन में बध गए। इस दौरान नीता अंबानी द्वारा मेहमानों का स्वागत करने से लेकर दूल्हे द्वारा अपने बारातियों के साथ नाचने की तस्वीरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों ने जब अपनी जगह बनाई तो लोग चकित रह गए। इनमें अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी और अनिल अंबाली से जुड़ा एक मधुर पारिवारिक क्षण भी शामिल है। 



इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "ये रहा हमारा दूल्हा, अनंत।" छोटी सी वीडियो क्लिप में दूल्हे को एक तरफ पिता मुकेश अंबानी और दूसरी तरफ चाचा अनिल अंबानी के साथ विवाह स्थल में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। प्रवेश करते वक्त अनंत अंबानी मेहमानों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)



अनंत अंबानी ने 2022 में अपने रोका रस्म के बाद राधिका मर्चेंट के साथ आधिकारिक तौर पर अपना रिश्ता बनाया। उसके बाद अगले साल 2023 में जोड़ की सगाई हुई। इसके बाद 2024 में शादी से पहले कई रस्में और समारोह आयोजित किए गए। जिसमें अमीर कारोबारियों से लेकर मशहूर फिल्मी सितारों ने तक भाग लिया। जामनगर में आयोजित पहले प्री-वेडिंग कार्यक्रम में पॉपस्टार रिहाना और अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। दूसरे प्री-वेडिंग समारोह में चार दिसवीय यूरोपीय क्रूज, बैकस्ट्रीट बॉय, कैटी पेरी और पिटबुल की प्रस्तुति शामिल थी। अनंत दिग्गज कारोबी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। जबकि राधिका हीरा कारोबारी वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।

राधिका मर्चेंट, मुकेश और नीता अंबानी की सबसे छोटी बहू बन गईं हैं। अनंत की शादी से पहले मुकेश और नीता अंबानी के जुड़वा बच्चे ईशा और आकाश अंबानी की भी शादी हो चुकी है। आकाश ने जहां श्लोका मेहता से शादी की है। वहीं, ईशा ने आनंद पीरामल से शादी की है। 

दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी भी शादी में शामिल हुए
अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी भी अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए। अनंत और राधिका की मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में शादी हुई। शादी समारोह के बाद शनिवार को 'शुभ आशीर्वाद' रस्म होगी और रविवार को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed