{"_id":"6639e50e46782696dd07cf9e","slug":"nclt-approves-sapphire-media-s-resolution-plan-for-big-92-7-fm-2024-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Big FM Deal: अनिल अंबानी की कंपनी का बिग एफएम 92.7 अब सफायर मीडिया का होगा, एनसीएलटी ने दी सौदे को मंजूरी","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Big FM Deal: अनिल अंबानी की कंपनी का बिग एफएम 92.7 अब सफायर मीडिया का होगा, एनसीएलटी ने दी सौदे को मंजूरी
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 07 May 2024 01:53 PM IST
सार
Big FM Deal: एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने बिग एफएम 92.7 को खरीदने के लिए सफायर मीडिया के रिजोल्यूशन प्लान को अपनी मंजूरी दी है। इस संबंध में एनसीएलटी बेंच ने आदेश भी जारी कर दिया है।
विज्ञापन
एनसीएलटी
- फोटो : nclt.gov.in
विज्ञापन
विस्तार
एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली बिग एफएम 92.7 को खरीदने के लिए सफायर मीडिया के रिजोल्यूशन प्लान को अपनी मंजूरी दी है। इस संबंध में एनसीएलटी बेंच ने आदेश भी जारी कर दिया है। अनिल अंबानी के रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के स्वामित्व वाले बिग एफएम 92.7 का मालिकाना हक अब सफायर मीडिया के पास चला गया है। इस अधिग्रहण को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने अपनी मंजूरी दे दी है।
एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने बिग एफएम 92.7 को खरीदने के लिए सफायर मीडिया के रिजोल्यूशन प्लान को अपनी मंजूरी दी है। इस संबंध में एनसीएलटी बेंच ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस अधिग्रहण को मंजूरी देने वाली एनसीएलटी की बेंच में न्यायिक सदस्य रीता कोहली और तकनीकी सदस्य मधु सिन्हा शामिल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सफायर मीडिया के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी देने के साथ ही एनसीएलटी बेंच ने एक मॉनिटरिंग कमिटी का गठन करने का भी आदेश दिया है। मॉनिटरिंग कमिटी रिजॉल्यूशन प्लान से जुड़ी प्रक्रिया से संबंधित रिपोर्ट एनसीएलटी को सौंपेगी। बिग एफएम का मालिकाना हक हासिल करने के लिए सफायर मीडिया 261 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। बिग एफएम देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क है, जो लगभग 1200 शहरों और 50 हजार गांवों तक फैला है। देश में इसके 58 रेडियो स्टेशन हैं। दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही बिग एफएम को खरीदने का प्रस्ताव सफायर मीडिया ने फरवरी 2022 में दिया था। उसके बाद इसके समाधान पेशेवर के रूप में रोहित मेहरा की नियुक्ति की गई थी।