सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   News of layoffs at Amazon again, claims thousands of HR employees sent home due to the impact of AI

Amazon Layoff: अमेजन में फिर छंटनी की खबर, एआई के असर से एचआर विभाग के हजारों कर्मचारियों को घर भेजने का दावा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Wed, 15 Oct 2025 04:09 PM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेजन एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर सकती है। दावा है कि कंपनी अपने वैश्विक एचआर संगठन पीपल एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी (PTX) टीम में लगभग 15% पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है।

News of layoffs at Amazon again, claims thousands of HR employees sent home due to the impact of AI
अमेजन - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ई-कॉमर्स और क्लाउड दिग्गज अमेजन ने 2025 के बाद एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा कर सकती है। दावा किया गया है कि इस बार कंपनी ने मानव संसधान (HR) विभाग को मुख्य रूप से लक्ष्य बनाया है, क्योंकि अमेजन अपने सिस्टम में एआई तकनीक को और गहराई से लागू कर रहा है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: Export: भारत का निर्यात सितंबर में 6.74 प्रतिशत बढ़कर 36.38 अरब डॉलर हुआ, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

विज्ञापन
विज्ञापन

कंपनी पीटीएक्स में 15 प्रतिशत पदों की छंटनी को योजना बना रही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने वैश्विक एचआर संगठन पीपल एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी (PTX) टीम में लगभग 15% पदों को समाप्त करने की योजना बना रही है। पीटीएक्स टीम, जो कर्मचारियों से जुड़ी सभी तकनीकी सुविधाओं और अनुभवों को संभालती है, दुनिया भर में 10,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करती है।

अमेजन ने क्या कहा?

अमेजन का कहना है कि यह कदम लागत कम करने और कंपनी की कार्यकुशलता बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। हालांकि एचआर विभाग मुख्य रूप से प्रभावित होगा, लेकिन कोर कंज्यूमर बिजनेस के अन्य विभागों में भी नौकरी कटौती की संभावना जताई जा रही है।

एआई है छंटनी की वजह

यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि अमेजन में यह दोबारा छंटनी की वजह एआई है। कंपनी एआई तकनीक में भारी निवेश कर रही है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कंपनी के लिए 'पूंजीगत व्यय' को वहन करने के लिए अपने कर्मचारियों की लागत में कटौती करना आवश्यक हो गया है। 

सीईओ एंडी जेसी ने पहले ही 2025 में पूंजीगत व्यय में 100 अरब डॉलर से अधिक खर्च करने की योजना की रूपरेखा तैयार की थी। यह आंतरिक उपयोग और ग्राहक बिक्री दोनों के लिए एआई डेटा सेंटर और क्लाउड कंप्यूटिंग सुविधाओं के निर्माण के लिए समर्पित है।

सीईओ जेसी ने एआई के महत्व पर डाला जोर

सीईओ जेसी ने AI के महत्व पर जोर देते हुए हाल ही में कर्मचारियों को एक कंपनी मेमो में इस बदलाव को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एआई का एकीकृत उपयोग कंपनी की कार्यकुशलता बढ़ाएगा और कुल कॉरपोरेट वर्कफोर्स को कम करेगा। अमेजन का यह कदम तकनीकी नवाचार के साथ लागत बचत और दक्षता बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

टेक कंपनियों ने हजारों कर्मचारियों की नौकरियां खत्म की

अगले छंटनी दौर के साथ, अमेजन उन कई टेक कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में हजारों कॉरपोरेट कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त की हैं। हाल की कटौती उस अवधि के बाद आई है, जब 2022 के अंत और 2023 के बीच सीईओ एंडी जैसी ने कंपनी में कम से कम 27,000 कॉरपोरेट नौकरियों को खत्म करने की मंजूरी दी थी। यह केवल अमेजन ही नहीं, मेटा और गूगल जैसी कंपनियां भी इस प्रवृत्ति में शामिल रही हैं।

 


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed