{"_id":"5e3ab1fa8ebc3ee5eb14c413","slug":"rupee-closes-at-six-paise-stronger-against-dollar-gold-silver-prices-fall-by-396-rs","type":"story","status":"publish","title_hn":"396 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में दिखी 175 से ज्यादा की गिरावट","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
396 रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में दिखी 175 से ज्यादा की गिरावट
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: paliwal पालीवाल
Updated Wed, 05 Feb 2020 05:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। रुपये में मजबूती और घरेलू ज्वैलर्स द्वारा मांग में कमी के कारण यह कमी देखने को मिली है। दिल्ली में 10 ग्राम सोना 396 रुपये सस्ता होकर के 40871 रुपये पर आ गया है। इससे पहले मंगलवार को सोना 41,267 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
Trending Videos
चांदी की कीमतों में 179 रुपये प्रति किलो की कमी आई है और यह 46,881 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इससे पहले मंगलवार को चांदी 47,060 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे मजबूत होकर 71.17 पर करोबार कर रहा था। रुपया आज छह पैसे की बढ़त के साथ 71.21 के स्तर पर बंद हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वैश्विक बाजार में सोना 1,554 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि चीनी सूचकांकों में स्थिरता और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है।