सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SEBI cracks down on eight entities in IEX insider trading case, seizes Rs 173.14 crore

SEBI की बड़ी कार्रवाई: IEX इनसाइडर ट्रेडिंग केस में आठ इकाइयों पर शिकंजा, 173.14 करोड़ रुपये जब्त

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 16 Oct 2025 12:07 PM IST
विज्ञापन
सार

बाजार नियामक सेबी ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड के शेयरों में इनसाइडर ट्रेडिंग की जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की है। नियामक की जांच में खुलासा हुआ कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के एक अहम आदेश से पहले आईएक्स के शेयरों में संदिग्ध सौदे किए गए थे। इन खुलासों के बाद सेबी ने 8 इकाइयों के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी करते हुए ₹173.14 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का निर्देश दिया है।
 

SEBI cracks down on eight entities in IEX insider trading case, seizes Rs 173.14 crore
SEBI - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बाजार नियामक सेबी अंदरूनी व्यापार के एक मामले में सख्त कदम उठाते हुए भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज लिमिटेड (IEX) के शेयरों में हेराफेरी करने वाले कई इकाइयों के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी किया है। आदेश के तहत कुल 173.14 करोड़ रुपये की अवैध कमाई को जब्त करने का निर्देश दिया गया है।

Trending Videos


ये भी पढ़ें: SIAM: मजबूत त्योहारी मांग से कारों और दोपहिया वाहन बिक्री ने पकड़ी रफ्तार; सियाम के आंकड़े दे रहे इसकी गवाही

विज्ञापन
विज्ञापन

सेबी का निर्देश

सेबी ने कहा है कि सभी नोटिस प्राप्त इकाइयों को अपने नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट खाते खोलकर इस राशि को जमा करना होगा। इन खातों पर सेबी के पक्ष में लियन ग्रहणाधिकार के साथ दर्ज किया जाएगा और नियामक की अनुमति के बिना यह राशि जारी नहीं की जा सकेगी।

जांच में क्या आया सामने?

नियामक की जांच में खुलासा हुआ कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (CERC) के एक अहम आदेश से पहले IEX के शेयरों में संदिग्ध सौदे किए गए थे।सेबी के अनुसार, 23 जुलाई 2025 को सीईआरसी ने सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (पावर मार्केट) रेगुलेशंस, 2021 के तहत मार्केट कपलिंग लागू करने के निर्देश जारी किए थे। यह कदम आईईएक्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला माना जा रहा था।


इसके अगले ही दिन, यानी 24 जुलाई 2025 को, IEX के शेयरों में 29.58% की भारी गिरावट दर्ज की गई (क्लोज-टू-क्लोज आधार पर)। सेबी ने बताया कि आदेश से पहले ट्रेडिंग वॉल्यूम में असामान्य बढ़ोतरी और उसके बाद तेज गिरावट ने इनसाइडर ट्रेडिंग की आशंका को मजबूत किया। इन व्यापारों से 173.14 करोड़ रुपये का अवैध लाभ अर्जित हुआ। जांच को आगे बढ़ाने के लिए सेबी ने 18 से 20 सितंबर 2025 के बीच संदिग्ध इकाइयों से जुड़े कई ठिकानों पर सर्च और सीजर ऑपरेशन चलाया।

सेबी की इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं, जिनसे पता चला कि कुछ ट्रेडर्स को सीईआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों से गोपनीय जानकारी मिल रही थी। यह जानकारी मुख्य रूप से मार्केट कपलिंग ऑर्डर से जुड़ी आंतरिक चर्चाओं और फैसलों से संबंधित थी।

आठ इकाइयों के खिलाफ आदेश हुआ जारी

इन खुलासों के बाद सेबी ने 8 इकाइयों के खिलाफ अंतरिम आदेश जारी करते हुए ₹173.14 करोड़ की अवैध कमाई जब्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही, इन सभी इकाइयों को सिक्योरिटीज मार्केट में किसी भी तरह के लेनदेन से रोक दिया गया है, जब तक कि पूरी राशि जब्त न हो जाए।

इसके अलावा, इन इकाइयों के बैंक खाते भी उतनी राशि तक फ्रीज कर दिए गए हैं, और उन्हें अपने नाम से फिक्स्ड डिपॉजिट खाते खोलने का निर्देश दिया गया है, जिन पर सेबी के पक्ष में लियन दर्ज रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed