सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SIAM: Car and two-wheeler sales pick up pace on strong festive demand

SIAM: मजबूत त्योहारी मांग से कारों और दोपहिया वाहन बिक्री ने पकड़ी रफ्तार; सियाम के आंकड़े दे रहे इसकी गवाही

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Thu, 16 Oct 2025 06:40 AM IST
विज्ञापन
सार

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देशभर में कुल 10,39,200 यात्री वाहन (पीवी) बिके। हालांकि, यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में बिके 10,55,137 यात्री वाहनों की तुलना में 1.5 फीसदी कम है।  

SIAM: Car and two-wheeler sales pick up pace on strong festive demand
बाइक के शोरूम में पहुंचे खरीदार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सिर्फ नौ दिन मिलने के बावजूद देशभर में सितंबर, 2025 में वाहनों की थोक बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.4 फीसदी बढ़कर 3,72,458 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में 3,56,752 यात्री वाहन बिके थे। आंकड़ों के मुताबिक, दोपहिया वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 21,60,889 इकाई पहुंच गई। सितंबर, 2024  में देशभर में कुल 20,25,993 दोपहिया वाहन बिके थे। वहीं, तिपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के 79,683 इकाइयों की तुलना में 5.5 फीसदी बढ़कर 84,077 इकाई पहुंच गई।

Trending Videos


सियाम के अध्यक्ष शैलेष चंद्रा ने कहा, मजबूत त्योहारी मांग के दम पर सितंबर ने यात्री, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है। जीएसटी सुधार के सरकार के ऐतिहासिक फैसले से घरेलू वाहन उद्योग को अगले स्तर पर पहुंचाने और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


कुल निर्यात 19.8 फीसदी बढ़ा

  • सितंबर में सभी प्रकार के वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 19.8 फीसदी बढ़कर 5,58,768 इकाई पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में देश से कुल 4,66,409 वाहनों का निर्यात किया गया था।
  •  यात्री वाहनों का निर्यात 30.3 फीसदी बढ़कर 87,762 इकाई पहुंच गया। इस दौरान 43,715 कारों का निर्यात किया गया, जो सितंबर, 2024 के 35,421 इकाइयों से 23.4 फीसदी अधिक है।
  •  दोपहिया वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 15.3 फीसदी की बढ़त के साथ 4,29,562 इकाई पहुंच गया। पिछले महीने देश से 40,928 तिपहिया वाहनों का निर्यात किया गया, जो एक साल पहले की समान अवधि के 25,971 इकाइयों के मुकाबले 57.6 फीसदी अधिक है।


आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देशभर में कुल 10,39,200 यात्री वाहन (पीवी) बिके। हालांकि, यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि में बिके 10,55,137 यात्री वाहनों की तुलना में 1.5 फीसदी कम है। तिपहिया वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 2,29,239 इकाई पहुंच गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई-सितंबर अवधि में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 55,62,077 इकाई के स्तर पर पहुंच गई। 

त्योहारी सीजन के बाद भी रहेगी कारों की मांग
सियाम अध्यक्ष ने कहा, त्योहारी सीजन के बाद भी यात्री वाहनों की मांग बने रहने की उम्मीद है, क्योंकि जीएसटी कटौती से उत्साहित होकर खरीदारों का एक नया समूह डीलरशिप पर आना शुरू कर रहा है। चंद्रा ने कहा, घरेलू वाहन उद्योग 2025-26 की दूसरी छमाही में नए उत्साह के साथ प्रवेश करेगा। इसे मजबूत त्योहारी बिक्री, व्यापक आरि्थक स्थितियों और जीएसटी सुधारों से समर्थन मिलेगा। हालांकि, वैश्विक चुनौतियों और कई देशों में तनाव का जोखिम बना रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed