{"_id":"68f02fc5722997c5470a7f25","slug":"tariff-impact-india-s-exports-to-us-declined-12-in-september-to-5-46-billion-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"टैरिफ का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात सितंबर में 12 फीसदी घटा; 5.46 अरब डॉलर पर आया","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
टैरिफ का असर: अमेरिका को भारत का निर्यात सितंबर में 12 फीसदी घटा; 5.46 अरब डॉलर पर आया
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शुक्ला
Updated Thu, 16 Oct 2025 05:05 AM IST
विज्ञापन
सार
अप्रैल से सितंबर 2025 की अवधि के दाैरान भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 13.37 प्रतिशत बढ़कर 45.82 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 9 प्रतिशत बढ़कर 25.6 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

भारत अमेरिका व्यापार(प्रतीकात्मक)
- फोटो : एडॉब स्टॉक
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका की ओर से ऊंचे आयात शुल्क लगाने के असर से भारत का निर्यात सितंबर में 11.93 प्रतिशत घटकर 5.46 अरब डॉलर पर आ गया है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में अमेरिका से भारत का आयात 11.78 प्रतिशत बढ़कर 3.98 अरब डॉलर पहुंच गया।

Trending Videos
अप्रैल से सितंबर 2025 की अवधि के दाैरान भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 13.37 प्रतिशत बढ़कर 45.82 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 9 प्रतिशत बढ़कर 25.6 अरब डॉलर दर्ज किया गया। थिंक टैंक ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के अनुसार, सितंबर में अमेरिका को भेजा गया निर्यात अगस्त के मुकाबले 17.9 प्रतिशत घटा, जो 2025 का अब तक का सबसे बड़ा मासिक गिरावट है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि मई से सितंबर के बीच भारत का अमेरिका को निर्यात करीब 37.5 प्रतिशत घट चुका है, जिससे 3.3 अरब डॉलर से अधिक की मासिक शिपमेंट वैल्यू का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग उत्पाद और रासायनिक क्षेत्र पर पड़ा है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ (शुल्क) लागू किया है।
चीन को निर्यात 34.18% बढ़ा
इसी बीच, भारत से चीन को निर्यात सितंबर में 34.18 प्रतिशत बढ़कर 1.46 अरब डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में चीन को निर्यात 21.96 प्रतिशत बढ़कर 8.41 अरब डॉलर, जबकि चीन से आयात 11.25 प्रतिशत बढ़कर 62.88 अरब डॉलर दर्ज किया गया। सितंबर में यूएई, ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील और इटली को निर्यात में भी वृद्धि दर्ज की गई, जबकि नीदरलैंड, सिंगापुर और फ्रांस को निर्यात में गिरावट रही।
स्विट्जरलैंड ने भारत को बनाया आर्थिक साझेदार, निवेश पर जोर
स्विट्जरलैंड की सरकार ने अमेरिकी उच्च टैरिफ के बीच भारत को अपना प्राथमिक आर्थिक साझेदार करार दिया है। स्विट्जरलैंड की हेड ऑफ प्रमोशन एक्टिविटीज डाइरेक्टोरेट (एसईसीओ) मार्टिन सालाडिन ने कहा कि अमेरिकी उच्च टैरिफ स्विट्जरलैंड के लिए चुनौतीपूर्ण हैं।
अमेरिका ने स्विट्जरलैंड पर अगस्त में 39 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जो निश्चित रूप से चुनौती है। लेकिन यह अवसर भी है। हम वर्षों से बाजारों का विविधीकरण कर रहे हैं और भारत इस रणनीति में सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड भारत में रेलवे, रोपवे और सुरंग निर्माण तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश और सहयोग बढ़ाने की योजना बना रहा है। इसके लिए दोनों देशों के बीच ईएफटीए और भारत मुक्त व्यापार समझौता (टीईपीए) को लागू किया गया है। सालाडिन ने आगे बताया कि स्विट्जरलैंड भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा और भारत भी स्विट्जरलैंड को निवेश को प्रोत्साहित करने में सहयोग देगा। सालाडिन भारत के तीन दिवसीय दौरे हैं।