सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Trai new numbering system Fixed line users will need to dial an entire 10-digit number

TRAI: ट्राई ने की नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश, लैंडलाइन उपभोक्ताओं को डायल करना होगा 10 अंकों का नंबर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 06 Feb 2025 09:09 PM IST
विज्ञापन
सार

TRAI: ट्राई ने इस्तेमाल नहीं हो रहे फोन नंबरों से छुटकारा पाने के लिए एसटीडी कोड प्रणाली को खत्म करने के लिए नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश की है।

Trai new numbering system Fixed line users will need to dial an entire 10-digit number
ट्राई ने की नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश की है। यदि सरकार इसे स्वीकार कर लेती है तो लैंडलाइन उपभोक्ताओं को स्थानीय कॉल के लिए भी पूरे 10 अंकों का नंबर डायल करना होगा।
loader
Trending Videos


ट्राई ने इस्तेमाल नहीं हो रहे फोन नंबरों से छुटकारा पाने के लिए एसटीडी कोड प्रणाली को खत्म करने के लिए नई नंबरिंग प्रणाली की सिफारिश की है। नई नंबर प्रणाली कोड एक दूरसंचार सर्किल या राज्य स्तर पर होगा। ट्राई ने फिक्स्ड लाइन सेवाओं के लिए मौजूदा एसडीसीए-आधारित (एसटीडी नंबर आधारित) नंबरिंग योजना से एलएसए (लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र) आधारित 10 अंकीय बंद नंबरिंग योजना में स्थानांतरण की सिफारिश की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे कम से कम व्यवधान के साथ दीर्घकाल में फिक्स्ड लाइन सेवाओं के लिए दूरसंचार पहचानकर्ता (टीआई) संसाधन या फोन नंबर की बाधाओं को प्रभावी ढंग से कम किया जा सके। दूरसंचार सर्किल या लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) आमतौर पर राज्य स्तरीय क्षेत्र या बड़े महानगरीय क्षेत्र को संदर्भित करता है।
 
फिक्स्ड लाइन से फिक्स्ड लाइन कॉल के लिए पहले लगाना होगा शून्य
ट्राई ने सिफारिश की है कि फिक्स्ड लाइन सेवा के लिए एलएसए आधारित 10 अंकों वाली बंद नंबरिंग योजना को लागू करने के लिए उपभोक्ताओं को सभी फिक्स्ड लाइन से फिक्स्ड लाइन कॉल के लिए पहले ‘0’ का उपयोग करना होगा। इसके बाद एसडीसीए (शॉर्ट डिस्टेंस चार्जिंग एरिया) या एसटीडी कोड और उपभोक्ता का नंबर लिखना होगा। यहां तक एक ही एसडीसीए के अंदर स्थानीय कॉलों को भी ‘0’ का उपयोग करके डायल करना होगा। इसके बाद एसडीसीए कोड और ग्राहक संख्या का उपयोग करना होगा। सिफारिश के अनुसार, उपभोक्ताओं को जारी मौजूदा फोन नंबरों में कोई बदलाव नहीं होगा।

नई योजना के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को मिलेंगे छह महीने
ट्राई ने कहा कि दूरसंचार विभाग को नई नंबरिंग योजना को लागू करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को छह महीने का समय देना होगा। निष्क्रिय नंबरों के उपयोग के लिए, ट्राई ने सिफारिश की है कि दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा किसी भी मोबाइल या फिक्स्ड लाइन कनेक्शन को तब तक निष्क्रिय नहीं किया जाएगा, जब तक कि गैर-उपयोग अवधि के 90 दिन समाप्त न हो जाएं। इसने सुझाव दिया है कि उपयोग न करने के चलते निष्क्रिय सभी मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा उपयोग न किए जाने की अवधि के 90 दिनों की समाप्ति के 365 दिनों के बाद अनिवार्य रूप से निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed