सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   union budget 2020 questions and answers of how long and short was budget speech

Budget Q&A: कौन सा भाषण था सबसे लंबा, किस वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट?

बजट डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: paliwal पालीवाल Updated Sat, 01 Feb 2020 09:09 PM IST
विज्ञापन
union budget 2020 questions and answers of how long and short was budget speech
बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
2020 के आम बजट आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। ऐसे में हम आपको आज बजट के इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी। 
Trending Videos

1947 से लेकर अभी तक कुल कितनी बार बजट पेश हो चुका है?

1947 से लेकर के अभी तक कुल 85 बार आम बजट पेश किया जा चुका है, जिसमें सामान्य और अंतरिम दोनों शामिल हैं। अब तक 67 सामान्य वार्षिक बजट और 14 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है, जबकि 4 मौकों पर विशेष बजट पेश किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

1951 से अभी तक कुल कितने वित्त मंत्री बजट को पेश कर चुके हैं? 

नौ वित्तमंत्री बजट को 1951 से लेकर के मई 2019 तक पेश कर चुके हैं। इनके नाम हैं...
  • सीडी देशमुख (1951-57)
  • मोरारजी देसाई (1959-64, 1967-70)
  • वाई बी चह्वाण (1971-75)
  • वीपी सिंह (1985-1987)
  • मनमोहन सिंह (1991-96)
  • यशवंत सिन्हा (1998-2004)
  • पी. चिदंबरम (1996-98, 2004-09, 2013-14)
  • प्रणब मुखर्जी (1982-85, 2009-13)
  • अरुण जेटली (2014-19)

किसका भाषण सबसे लंबा था? 

मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में दिया गया बजट भाषण सबसे लंबा था। यह 18700 शब्दों का था। इसके बाद यशवंत सिन्हा का भाषण था, जो 15700 शब्दों का था। 

सबसे छोटा भाषण किस वित्त मंत्री का था?

सबसे छोटा बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था। दूसरे स्थान पर सबसे छोटा भाषण मोरारजी देसाई ने 10 हजार शब्दों का पेश किया था।

निर्मला सीतारमण का बजट भाषण कितने शब्दों का था?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक एक बार बजट पेश किया है, जो कि 11 हजार शब्दों का था। अब वो अपना दूसरा बजट भाषण पेश करेंगी। 

क्या हिंदी में भी छपता है बजट भाषण? 

बजट भाषण अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी छपता है। इसको अभी तक डिजिटल नहीं किया गया है, क्योंकि यह संसद में पेश होने तक एक गोपनीय दस्तावेज होता है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed