{"_id":"5e2ea9358ebc3e4adc1ef07d","slug":"union-budget-2020-questions-and-answers-of-how-long-and-short-was-budget-speech","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budget Q&A: कौन सा भाषण था सबसे लंबा, किस वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Budget Q&A: कौन सा भाषण था सबसे लंबा, किस वित्त मंत्री ने पेश किया सबसे ज्यादा बार बजट?
बजट डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: paliwal पालीवाल
Updated Sat, 01 Feb 2020 09:09 PM IST
विज्ञापन
बजट पेश करतीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
2020 के आम बजट आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं। ऐसे में हम आपको आज बजट के इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।
Trending Videos
1947 से लेकर अभी तक कुल कितनी बार बजट पेश हो चुका है?
1947 से लेकर के अभी तक कुल 85 बार आम बजट पेश किया जा चुका है, जिसमें सामान्य और अंतरिम दोनों शामिल हैं। अब तक 67 सामान्य वार्षिक बजट और 14 अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है, जबकि 4 मौकों पर विशेष बजट पेश किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
1951 से अभी तक कुल कितने वित्त मंत्री बजट को पेश कर चुके हैं?
नौ वित्तमंत्री बजट को 1951 से लेकर के मई 2019 तक पेश कर चुके हैं। इनके नाम हैं...
- सीडी देशमुख (1951-57)
- मोरारजी देसाई (1959-64, 1967-70)
- वाई बी चह्वाण (1971-75)
- वीपी सिंह (1985-1987)
- मनमोहन सिंह (1991-96)
- यशवंत सिन्हा (1998-2004)
- पी. चिदंबरम (1996-98, 2004-09, 2013-14)
- प्रणब मुखर्जी (1982-85, 2009-13)
- अरुण जेटली (2014-19)
किसका भाषण सबसे लंबा था?
मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में दिया गया बजट भाषण सबसे लंबा था। यह 18700 शब्दों का था। इसके बाद यशवंत सिन्हा का भाषण था, जो 15700 शब्दों का था।
सबसे छोटा भाषण किस वित्त मंत्री का था?
सबसे छोटा बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था। दूसरे स्थान पर सबसे छोटा भाषण मोरारजी देसाई ने 10 हजार शब्दों का पेश किया था।
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण कितने शब्दों का था?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक एक बार बजट पेश किया है, जो कि 11 हजार शब्दों का था। अब वो अपना दूसरा बजट भाषण पेश करेंगी।
क्या हिंदी में भी छपता है बजट भाषण?
बजट भाषण अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी छपता है। इसको अभी तक डिजिटल नहीं किया गया है, क्योंकि यह संसद में पेश होने तक एक गोपनीय दस्तावेज होता है।