सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Urea Imports Surge Over 2-Fold to 58.62 Lakh Tons in Apr-Oct: Govt Cites No Local Shortage

Agriculture: 'यूरिया की कमी नहीं', सरकार बोली- अप्रैल-अक्तूबर के दौरान आयात दोगुना होकर 58.62 लाख टन हुआ

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Mon, 03 Nov 2025 08:36 PM IST
सार

Gov on Urea Import: सरकार ने सोमवार को दावा किया कि देश में यूरिया की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है। केंद्र ने बताया है कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इस साल अप्रैल-अक्तूबर के दौरान भारत का यूरिया आयात दोगुना से अधिक होकर 58.62 लाख टन हो गया। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।

विज्ञापन
Urea Imports Surge Over 2-Fold to 58.62 Lakh Tons in Apr-Oct: Govt Cites No Local Shortage
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने सोमवार को दावा किया कि देश में यूरिया की आपूर्ति सामान्य बनी हुई है। केंद्र ने बताया है कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इस साल अप्रैल-अक्तूबर के दौरान भारत का यूरिया आयात दोगुना से अधिक होकर 58.62 लाख टन हो गया। साथ ही सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया कि उसने ग्रीष्मकालीन बुवाई सत्र में किसानों के लिए उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की है।

Trending Videos


रसायन व उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अप्रैल से अक्तूबर 2025 के बीच भारत ने 58.62 लाख टन कृषि-ग्रेड यूरिया का आयात किया। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 24.76 लाख टन का आयात किया गया था।" इसके अलावा, नवंबर और दिसंबर के लिए 17.5 लाख टन का आयात पहले से ही निर्धारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उर्वरक विभाग ने कहा कि उसने खरीफ 2025 सीजन के दौरान देश भर में यूरिया सहित उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि किसानों को बिना किसी कमी के आवश्यक मात्रा में यूरिया मिले।

सरकार के अनुसार यूरिया की उपलब्धता 230.53 लाख टन रही। अनुमानों के अनुसार इसकी जरूरत 185.39 लाख टन थी। इस दौरान इसकी बिक्री 193.20 लाख टन रही। सरकार ने बताया कि यह आंकड़े देश में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति के संकेत देते हैं।  किसानों ने खरीफ 2024 की तुलना में खरीफ 2025 में लगभग 4.08 लाख टन अधिक यूरिया की खपत की है। घरेलू उत्पादन और बढ़ती मांग के बीच के अंतर को पाटने के लिए सरकार ने आयात को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए।

विभाग ने कहा कि आयात में वृद्धि से न केवल खरीफ 2025 के दौरान यूरिया की बढ़ी हुई मांग पूरी हुई, बल्कि आगामी रबी सीजन के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक बनाने में भी मदद मिली। बयान के अनुसार देश में 1 अक्तूबर 2025 तक यूरिया का स्टॉक 48.64 लाख टन से बढ़कर 31 अक्टूबर, 2025 तक 68.85 लाख टन हो गया।

अक्तूबर 2025 में घरेलू यूरिया उत्पादन 26.88 लाख टन तक पहुंच गया। पिछले वर्ष के इसी महीने से यह आंकड़ा  1.05 लाख टन अधिक है। अप्रैल से अक्तूबर के बीच औसत मासिक उत्पादन लगभग 25 लाख टन रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed