{"_id":"68b5975d70c55df9b70a3deb","slug":"illegal-liquor-is-being-sold-in-sankara-village-panchayat-of-balod-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balod: गांव में बिक रही शराब, पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod: गांव में बिक रही शराब, पंचायत प्रतिनिधियों ने इस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: आकाश दुबे
Updated Mon, 01 Sep 2025 06:27 PM IST
विज्ञापन
सार
पंच प्रतिनिधियों के साथ पहुंचीं सरपंच लता चुरेंद्र ने बताया कि गांव में मुख्य बस स्टैंड के पास अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके कारण रोजाना काम में आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि ने की शिकायत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद जिले की ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बातों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सामने रखीं। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में आज शराब और गांजा बेधड़क बिक रहा है, जिसके कारण युवा पीढ़ी और बच्चे इसके आदी होते जा रहे हैं। यहां तक कि विद्यालय की जगहों को भी अवैध शराब विक्रय के लिए नहीं छोड़ा गया है। वहीं प्रतिनिधियों ने स्कूल मैदान के लिए आहते के निर्माण की भी बात कही है।

Trending Videos
सभी पंच प्रतिनिधियों के साथ पहुंचीं सरपंच लता चुरेंद्र ने बताया कि गांव में मुख्य बस स्टैंड के पास अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, जिसके कारण रोजाना काम में आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं विद्यालय के मैदान का आहता नहीं है, जिससे उसका दुरुपयोग शराब बिक्री के लिए हो रहा है। आहता बनने से उस पर रोक लग पाएगी। उन्होंने बताया कि आहता ना होने से स्कूल का वह क्षेत्र अनैतिक कार्यों का अड्डा बन चुका है, जिस कारण काफी समस्या उत्पन्न होने लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी ने मिलकर अवैध शराब रोकने रखी बात
बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर सांकरा की महिलाओं ने अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए एक साथ कदम बढ़ाया है। पंच विजय बघेल, सेवाराम साहू, दिलीप साहू ने बताया कि गांव में अगर अच्छा माहौल और भविष्य का निर्माण करना है तो अवैध शराब पर लगाम लगाना काफी आवश्यक है। वहीं महिला पंच नीता साहू, ख़ोमिन साहू सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि स्थानीय महिलाएं जो रोजाना अपने घरों से काम-धाम के लिए निकलती हैं उन्हें अवैध शराब विक्रय के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को आसानी से मादक पदार्थ मिलने से वो उस चीज के आदी होते जा रहे हैं, इस पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पूरी पहल का उद्देश्य गांव में सुखद वातावरण और बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है, जिसके लिए अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाना आवश्यक है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस दिशा में जल्द कार्रवाई की अपील की है।