{"_id":"68aac7c3c2a1f6cdff088d87","slug":"players-selected-in-balod-kabaddi-premier-league-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद कबड्डी प्रीमियर लीग : खिलाड़ियों का हुआ चयन, ब्लॉकों के हिसाब से बनी टीमें; तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद कबड्डी प्रीमियर लीग : खिलाड़ियों का हुआ चयन, ब्लॉकों के हिसाब से बनी टीमें; तैयारियां पूरी
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 24 Aug 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन

बालोद कबड्डी प्रीमियर लीग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बालोद जिले में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित बालोद कबड्डी प्रीमियर लीग की शुरुआत चयन प्रक्रिया के साथ हो गई है। जिले के टाउन हॉल में रविवार को खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें पूरे आठ ब्लॉकों से आए कबड्डी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयन के आधार पर सभी ब्लॉकों के नाम से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

Trending Videos
12 से 14 सितंबर तक होगा टूर्नामेंट
लीग के अध्यक्ष लक्ष्मण देवांगन ने बताया कि कबड्डी प्रीमियर लीग के मुकाबले आगामी 12, 13 और 14 सितंबर को हाई स्कूल मैदान, बालोद में खेले जाएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों को चयन से लेकर खेल मैदान तक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रबंधन में शामिल हैं अनुभवी खिलाड़ी व पदाधिकारी
लोकनाथ निषाद (सचिव - जिला कबड्डी संघ)
हिरेंद्र साव (उपाध्यक्ष)
उमेश साहू (कोषाध्यक्ष)
प्रेमदास मानिकपुरी (सदस्य)
शिव कलिहारी (सदस्य)
राजेंद्र साहू (सदस्य)
हुलेश्वर देशमुख (सदस्य)
डिलेंद्र साहू (सचिव, लीग)
खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
बालोद कबड्डी प्रीमियर लीग का उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां वे अपनी छिपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और भविष्य में बड़े टूर्नामेंट्स तक अपना स्थान बना सकें। इस दौरान ब्लॉकों के ऑनरशिप लेने वाले प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का चयन कर अपनी-अपनी टीमें तैयार की हैं।