सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   Smell of corruption in works of Madhya Kshetra Vikas Pradhikaran

Balod: मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के कामों में भ्रष्टाचार की बू, जिला प्रशासन ने जांच के दिए संकेत

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 28 Aug 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

वर्तमान सरपंच कन्हैयालाल साहू ने कहा, 'यह मामले पिछले कार्यकाल के हैं। काम अधूरा है लेकिन भुगतान पहले ही हो चुका है। ठेकेदारों का कोई पता नहीं है। जनता सवाल पूछती है तो हमारे पास जवाब नहीं।

Smell of corruption in works of Madhya Kshetra Vikas Pradhikaran
गुरुर ब्लॉक की कई पंचायतों में भ्रष्टाचार की बू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के गुरुर ब्लॉक की कई पंचायतों में सरकारी योजनाओं के काम अधूरे छोड़कर भुगतान लेने का मामला उजागर हुआ है। डेढ़ साल पहले राशि स्वीकृत और जारी हो चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास कार्य या तो अधूरे हैं या शुरू ही नहीं हुए। इसको लेकर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश है।

loader
Trending Videos


ग्राम अलोरी, पंचायत कर्रेझर में सड़क निर्माण का काम आधा-अधूरा पड़ा है। कपरमेटा पीडीएस भवन के निर्माण के लिए एक साल पहले राशि निकली गई, लेकिन ढलाई तक पूरी नहीं हुई। टैंगना बरपारा सड़क निर्माण का काम अधर में लटका है। ग्रामीणों का आरोप है कि अनधिकृत रूप से राजनीतिक दबाव में ठेकेदारों ने धनराशि निकालकर काम अधूरा छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कार्यादेश जनवरी 2023 का
पंचायत गुरुर के सीईओ उमेश रात्रे ने जानकारी दी कि इन योजनाओं का कार्यादेश 17 जनवरी 2023 का है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों को डेढ़ साल तक अनदेखा क्यों किया गया। रात्रे ने बताया कि अब पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

सरपंच ने बयां किया दर्द
वर्तमान सरपंच कन्हैयालाल साहू ने कहा, 'यह मामले पिछले कार्यकाल के हैं। काम अधूरा है लेकिन भुगतान पहले ही हो चुका है। ठेकेदारों का कोई पता नहीं है। जनता सवाल पूछती है तो हमारे पास जवाब नहीं। हम चाहते हैं कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि विकास कार्य पूरे हो सकें।'

जांच और कार्रवाई की मांग
गुरुर जनपद पंचायत की सामान्य सभा में यह मामला जोर-शोर से उठा। प्रतिनिधियों का कहना है कि आदिवासी अंचलों के विकास कार्यों में इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार गंभीर चिंता का विषय है। अब पंचायत ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed