{"_id":"68b0446e4c1460fd670ed775","slug":"smell-of-corruption-in-works-of-madhya-kshetra-vikas-pradhikaran-2025-08-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Balod: मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के कामों में भ्रष्टाचार की बू, जिला प्रशासन ने जांच के दिए संकेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balod: मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के कामों में भ्रष्टाचार की बू, जिला प्रशासन ने जांच के दिए संकेत
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 28 Aug 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार
वर्तमान सरपंच कन्हैयालाल साहू ने कहा, 'यह मामले पिछले कार्यकाल के हैं। काम अधूरा है लेकिन भुगतान पहले ही हो चुका है। ठेकेदारों का कोई पता नहीं है। जनता सवाल पूछती है तो हमारे पास जवाब नहीं।

गुरुर ब्लॉक की कई पंचायतों में भ्रष्टाचार की बू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के गुरुर ब्लॉक की कई पंचायतों में सरकारी योजनाओं के काम अधूरे छोड़कर भुगतान लेने का मामला उजागर हुआ है। डेढ़ साल पहले राशि स्वीकृत और जारी हो चुकी है, लेकिन जमीनी स्तर पर विकास कार्य या तो अधूरे हैं या शुरू ही नहीं हुए। इसको लेकर ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश है।

Trending Videos
ग्राम अलोरी, पंचायत कर्रेझर में सड़क निर्माण का काम आधा-अधूरा पड़ा है। कपरमेटा पीडीएस भवन के निर्माण के लिए एक साल पहले राशि निकली गई, लेकिन ढलाई तक पूरी नहीं हुई। टैंगना बरपारा सड़क निर्माण का काम अधर में लटका है। ग्रामीणों का आरोप है कि अनधिकृत रूप से राजनीतिक दबाव में ठेकेदारों ने धनराशि निकालकर काम अधूरा छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यादेश जनवरी 2023 का
पंचायत गुरुर के सीईओ उमेश रात्रे ने जानकारी दी कि इन योजनाओं का कार्यादेश 17 जनवरी 2023 का है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस तरह के महत्वपूर्ण मामलों को डेढ़ साल तक अनदेखा क्यों किया गया। रात्रे ने बताया कि अब पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सरपंच ने बयां किया दर्द
वर्तमान सरपंच कन्हैयालाल साहू ने कहा, 'यह मामले पिछले कार्यकाल के हैं। काम अधूरा है लेकिन भुगतान पहले ही हो चुका है। ठेकेदारों का कोई पता नहीं है। जनता सवाल पूछती है तो हमारे पास जवाब नहीं। हम चाहते हैं कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि विकास कार्य पूरे हो सकें।'
जांच और कार्रवाई की मांग
गुरुर जनपद पंचायत की सामान्य सभा में यह मामला जोर-शोर से उठा। प्रतिनिधियों का कहना है कि आदिवासी अंचलों के विकास कार्यों में इस तरह की लापरवाही और भ्रष्टाचार गंभीर चिंता का विषय है। अब पंचायत ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।