Balod: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सक्रिय महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मानदेय बढ़ाने समेत 11 मांग उठाईं
मिशन से जुड़ीं पूनम साहू ने बताया है कि वह पिछले 10-15 वर्षों से निरंतर गांव में समूह बनाना, मीटिंग लेना, खातों का ऑडिट करना, बीमा की जानकारी देना तथा कई ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य बड़े उत्साह से करती आ रही हैं। लेकिन मानदेय केवल 1910 रुपये मिलता है, जो उनके कार्यों की तुलना में अत्यंत कम है।

विस्तार
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सक्रिय महिला के रूप में काम करने वाली सैकड़ों महिलाएं सोमवार को बालोद जिले के मां गंगा मैया मंदिर परिसर में इकट्ठे हुए, इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से वे शासन की सभी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनका ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने वेतन बढ़ाने समेत 12 सूत्रीय मांगें उठाई है।

मिशन से जुड़ीं पूनम साहू ने बताया है कि वह पिछले 10-15 वर्षों से निरंतर गांव में समूह बनाना, मीटिंग लेना, खातों का ऑडिट करना, बीमा की जानकारी देना तथा कई ऑनलाइन व ऑफलाइन कार्य बड़े उत्साह से करती आ रही हैं। लेकिन मानदेय केवल 1910 रुपये मिलता है, जो उनके कार्यों की तुलना में अत्यंत कम है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन कार्यों के लिए उनको अपने निजी मोबाइल का प्रयोग करना पड़ता है, यात्राओं और क्लस्टर से आने-जाने का खर्च खुद वहन करना पड़ता है।
प्रांत प्रमुख पद्मा पाटिल ने बताया कि उनका मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जाए और दैनिक मजदूरी 250 रुपये मिले। इसके साथ ही, लखपति दीदी के ऑनलाइन कार्य के भुगतान में देरी को समाप्त किया जाए। नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य सुरक्षा, यूनिफॉर्म, पहचान पत्र और नियमितिकरण की भी मांग की गई है। इसके अतिरिक्त हर महीने 5 तारीख को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, यात्रा भत्ता और मोबाइल खर्च भी दिए जाने की मांग उठाई गई है।
ये हैं मांगें-
1. मानदेय (प्रोत्साहन राशि) जो कि 1910 रुपये है, उसे बढ़ाकर 10000 रुपये किया जाए।
2. मजदूरी 250 रुपये हो, जोकि प्रतिदिन के हिसाब से दी जाए।
3. लोकोस वीपीआरपी लखपति दीदी का ऑनलाइन कार्य का पैसा जल्द से जल्द दिया जाए।
4. नियुक्ति पत्र दिया जाए।
5. स्वास्थ्य सुरक्षा दी जाए।
6. यूनिफार्म दी जाए।
7. पहचान पत्र मिले।
8. नियमितिकरण किया जाए।
9. हर माह 5 तारीख को प्रोत्साहन राशि मिले।
10. स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद जल्द से जल्द शासन खरीदे।
11. यात्रा भत्ता व मोबाइल खर्चा दिया जाए।