बीजापुर: मुठभेड़ में 16 लाख के दो इनामी नक्सली ढेर, 303 रायफल, 12 बोर बंदूक समेत विस्फोटक सामग्री बरामद
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8-8 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली मारे गए हैं।

विस्तार
बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8-8 लाख रुपये के दो इनामी नक्सली मारे गए हैं। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार व नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि माओवादी कैडर की गतिविधियों की विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीआरजी बीजापुर की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अभियान के दौरान 12 सितम्बर की सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई, तो वहां से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। प्रारंभिक पहचान के अनुसार मृत नक्सलियों की पहचान
हिड़मा पोड़ियाम (उम्र 34 वर्ष), निवासी –बेडसेट, इन्द्रावती क्षेत्र। यह पीपीसीएम कंपनी नंबर 02, प्लाटून नंबर 01 का सक्रिय सदस्य था। इस पर सरकार द्वारा 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुन्ना मड़कम (उम्र 25 वर्ष), निवासी – कटेकल्याण, जिला दंतेवाड़ा। यह भी कंपनी नंबर 02, प्लाटून नंबर 01 का सदस्य था और उस पर भी 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बरामद सामग्री:
01 नग .303 रायफल, 01 मैग्जीन व 04 जिंदा राउंड
01 नग 12 बोर बंदूक व 04 जिंदा राउंड
बैटरी, कार्डेक्स वायर, स्कैनर सेट
माओवादी साहित्य एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है।