सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Chief Minister releases Government Calendar for the year 2026, based on the theme 'Mahatari Gaurav Varsh'

CG News: मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया, 'महतारी गौरव वर्ष' थीम पर आधारित

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sun, 28 Dec 2025 04:01 PM IST
सार

मुख्यमंत्री निवास में वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया गया। राज्य सरकार ने वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसी थीम पर कैलेंडर तैयार किया गया है, जो सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ के संकल्प को दर्शाता है।
 

विज्ञापन
Chief Minister releases Government Calendar for the year 2026, based on the theme 'Mahatari Gaurav Varsh'
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया गया। राज्य सरकार ने वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसी थीम पर कैलेंडर तैयार किया गया है, जो सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़ के संकल्प को दर्शाता है।
Trending Videos


कैलेंडर के मुख्य पृष्ठ पर डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी, रतनपुर की मां महामाया, दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, चंद्रपुर की मां चंद्रहासिनी और सूरजपुर की मां कुदरगढ़ी जैसे पांच प्रमुख शक्तिपीठों को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के चित्र भी अंकित हैं। पृष्ठभूमि में सिरपुर और राजिम के मंदिर, आदिवासी संस्कृति, मधेश्वर पहाड़ और चित्रकोट जलप्रपात के आकर्षक ग्राफिकल चित्र शामिल किए गए हैं, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर को दर्शाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैलेंडर विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान और सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महतारी गौरव वर्ष महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर महिला सशक्तिकरण, जनकल्याणकारी योजनाओं और राज्य की प्राथमिकताओं का प्रतीक है और सशक्त व समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कैलेंडर के विभिन्न महीनों में राज्य की योजनाओं, अभियानों और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया है। जनवरी में प्रमुख शक्तिपीठ, फरवरी में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान, मार्च में महतारी वंदन योजना प्रदर्शित की गई है। अप्रैल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मई में तेंदूपत्ता संग्रहण और चरण पादुका योजना, जून में बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान को स्थान दिया गया है।

जुलाई माह में महिला मुखिया के नाम से पीडीएस राशनकार्ड व्यवस्था, अगस्त में रक्षाबंधन उत्सव, सितंबर में दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना और अक्टूबर माह में शौर्य सम्मान थीम को शामिल किया गया है। नवंबर माह “सेवा ही संकल्प” की भावना के साथ और दिसंबर माह महिला सशक्तिकरण के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, जनसंपर्क सचिव रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत और आयुक्त जनसंपर्क रवि मित्तल उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed