{"_id":"6886498175ea2b6a21010721","slug":"cm-will-inaugurate-development-works-in-dadhi-and-will-shower-flowers-on-kanwarias-in-bhoramdev-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: सीएम विष्णुदेव साय दाढ़ी में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भोरमदेव में कांवड़ियों पर बरसाएंगे पुष्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: सीएम विष्णुदेव साय दाढ़ी में करेंगे विकास कार्यों का लोकार्पण, भोरमदेव में कांवड़ियों पर बरसाएंगे पुष्प
अमर उजाला नेटवर्क, कबीरधाम, बेमेतरा
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 27 Jul 2025 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 28 जुलाई को दाढ़ी में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और भोरमदेव में कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे। जिला प्रशासन ने शराब दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने और कांवड़ियों के लिए व्यापक सुविधाओं का इंतजाम किया है।

सीएम विष्णुदेव साय
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सोमवार को नगर पंचायत दाढ़ी में आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं।

Trending Videos
शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्थायी रूप से बंद
इसी क्रम में, कलेक्टर के आदेशानुसार, कार्यक्रम स्थल के निकट संचालित सरकारी शराब दुकान को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में शराब का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय क्षेत्र में शांति, सौहार्द्र और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे और विकास कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या सामाजिक विघटन की स्थिति उत्पन्न न हो। संबंधित दुकान संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नागरिकों से सहयोग की अपील की
जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और क्षेत्र को विकास की नई सौगात प्राप्त हो। दूसरी ओर, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, कलेक्टर रणबीर शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने किया। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में मंत्री को जानकारी दी।
कबीरधाम में सीएम साय कांवड़ियों पर करेंगे पुष्प वर्षा
सावन माह के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव मंदिर श्रद्धा, भक्ति और सनातन आस्था का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं पुष्प वर्षा के माध्यम से कांवड़ियों का अभिनंदन करेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे।
तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार की सनातन परंपराओं, लोक आस्था और श्रद्धालुओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है। सावन माह में भोरमदेव मंदिर का विशेष महत्व है, और तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या चरम पर रहती है। कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से हजारों कांवरिए भोरमदेव पहुंचते हैं।
कार्यक्रमों के माध्यम से भक्तिमय बनाया गया
मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से कांवर लेकर पदयात्रा करते हुए श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। राज्य सरकार ने कांवड़ियों के लिए सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, भोजन, रात्रि विश्राम, पार्किंग, मार्गदर्शन और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था की है। मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा, भजन संध्या और स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से भक्तिमय बनाया गया है।
कांवड़ियों के सम्मान और सेवा की यह परंपरा नई ऊंचाइयों को छू रही
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में कांवड़ियों के सम्मान और सेवा की यह परंपरा नई ऊंचाइयों को छू रही है। पुष्प वर्षा न केवल प्रतीकात्मक है, बल्कि यह सरकार के धर्म, आस्था और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रमाण है। भोरमदेव, जिसे 'छत्तीसगढ़ का खजुराहो' भी कहा जाता है, सावन के इस विशेष दिन पर आस्था के महासंगम का केंद्र बनेगा।