सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Due to potholes on the national highway small vehicles are getting into accidents traffic jams occur frequentl

बलरामपुर रामानुजगंज : राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्डों के कारण छोटे वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त, अक्सर लग जाता है ज

अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर रामानुजगंज Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 05 Aug 2025 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार

बलरामपुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग 343 में बलरामपुर से राजपुर के बीच ग्राम पस्ता में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे दिन भर में कई बार वाहन ने फस रही है एवं दुर्घटनाएं हो रही है राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण के पूर्व 10 करोड रुपए सड़क के मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए हैं ।

Due to potholes on the national highway small vehicles are getting into accidents traffic jams occur frequentl
राष्ट्रीय राजमार्ग खस्ताहाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बलरामपुर रामानुजगंज  राष्ट्रीय राज्य मार्ग 343 में बलरामपुर से राजपुर के बीच ग्राम पस्ता में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे दिन भर में कई बार वाहन ने फस रही है एवं दुर्घटनाएं हो रही है राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण के पूर्व 10 करोड रुपए सड़क के मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए हैं जिससे सड़क मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। परंतु सड़क के मरम्मत कार्य में भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।

loader
Trending Videos


गौरतलब है कि रामानुजगंज से अंबिकापुर के तीन खंडों में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाना है।जिसके लिए कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। परंतु इसके पूर्व सड़क आवगमन के लायक रहे इसके लिए 10 करोड रुपए शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।   पर्याप्त राशि सड़क मरम्मत के लिए मिलने के बाद भी सड़क के मरम्मत में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बलरामपुर से राजपुर के बीच पस्ता में मंडी बैरियर के पास, ग्रामीण बैंक के सामने अर्जुन यादव के घर के पास एवं तारलों पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इन गड्डो में प्रतिदिन दिन भर में कई बार वाहने फंस रही है वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही है परंतु उसके बाद भी सड़क के मरम्मत में घोर लापरवाही बरती जा रही है। वहीं राष्ट्रीय राज्य में मार्ग के अधिकारी भी सड़क चलने लायक रह सके इसमें विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


20 से 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी 
बलरामपुर से राजपुर के बीच सड़क के जर्जर हो जाने के कारण यात्री बसें 20 से 40 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय कर रही है कुछ बसें सेमरसोत प्रतापपुर होकर 25 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी एवं कुछ बसें वाड्रफनगर होकर करीब 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके जा रही है छोटे वाहन  भी अधिकांश इन्हीं रूट से जा रही है।

आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण तिर्की ने कहा की पस्ता में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें तत्काल भरवाये जाने की आवश्यकता है परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इसे भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन कई बार दुर्घटनाएं हो रही है कई बार वाहने फंस रही है। मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सड़क के जर्जर हो जाने का छोटे चार चक्का वाहन का आना-जाना काफी मुश्किल हो गया है छोटे चार चक्का वाहन एवं पिकअप प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं कई बार वाहने फस जा रही है एवं जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है गड्डो को तत्काल भरवाना चाहिए।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed