सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Five accused arrested for making obscene comments on village women and making video viral in Jashpur

Jashpur: गांव की महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी कर वीडियो वायरल करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 28 May 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
सार

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। गांव की दो विवाहित महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Five accused arrested for making obscene comments on village women and making video viral in Jashpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। गांव की दो विवाहित महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, दो महिलाओं ने 26 मई को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के ही युवक राजेश यादव (25 वर्ष) और बबलू यादव (19 वर्ष) ने उनके बारे में अशोभनीय बातें करते हुए वीडियो बनाया और उसे गांव के अन्य लोगों को डिजिटल प्लेटफार्म पर भेजा। इससे दोनों महिलाओं की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची और वे मानसिक रूप से काफी परेशान हो गईं।

loader
Trending Videos


पुलिस की कार्रवाई
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना बगीचा पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शशि मोहन सिंह को अवगत कराया। उनके निर्देशन में बीएनएस की धारा 79, 75(1)(4) व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेश यादव और बबलू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वीडियो को उन्होंने सुधीर यादव (19), प्रवीण यादव (21), और रामचंद्र यादव (35) को भेजा था, जिन्होंने इसे अन्य लोगों तक फैलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतलाल आयाम, एएसआई नरेश सिंह, बैजन्ती किंडो, आरक्षक मुकेश पांडे और उमेश भारद्वाज की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि "महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जशपुर पुलिस ऐसे अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करती रहेगी। जशपुर पुलिस की यह कार्रवाई समाज को यह स्पष्ट संदेश देती है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालों पर अब कानून का शिकंजा मजबूती से कसेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed