सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Despite the continuous thefts no FIRs are being filed and no action is being taken in Raigarh

रायगढ़: लगातार हो रही चोरियों के बावजूद एफआईआर लिखी जा रही न कार्रवाई हो रही, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 29 Sep 2025 06:22 PM IST
सार

रायगढ़ जिले में एक के बाद एक हो रही चोरियों के बावजूद न तो थाने में एफआईआर लिखी जा रही है और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में गांव के ग्रामीण और व्यापारी आज जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

विज्ञापन
Despite the continuous thefts no FIRs are being filed and no action is being taken in Raigarh
एफआईआर नहीं लिखी जा रही - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले में एक के बाद एक हो रही चोरियों के बावजूद न तो थाने में एफआईआर लिखी जा रही है और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में गांव के ग्रामीण और व्यापारी आज जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुमीडीह, मौहाचैक के ग्रामीण आये दिन लूटपाट, चोरी की घटनाओं से काफी परेशान हैं। क्षेत्र में कई बार इस तरह की अपराधिक घटना सामने आ चुकी है। जिसकी शिकायत थाने में की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नही हो सकी है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि क्षेत्र में खुलेआम गांजा, दारू और नशीले पदार्थो की बिक्री हो रही है जिसके कारण क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है।



 24 अगस्त को मेडिकल और कपड़े दुकान में चोरी हुई थी जिसकी शिकायत थाने में करने पर व्यापारियों को दो-तीन दिन में जांच कर आरोपी पकड़े जाने की बात कहते हुए वापस भेज दिया गया था। इसी क्रम में बीती रात 1 बजे के आसपास मेडिकल स्टोर में चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गांव के ग्रामीणों एवं स्थानीय दुकानदारों ने कहा है कि पिछले दो माह के भीतर 7 से 8 दुकानों मंे चोरी हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद थाने में अभी तक एफआईआर दर्ज नही किया गया है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।  ऐसे में गांव के ग्रामीण और दुकान आज जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए रोजाना चोरी, लूटपाट की घटनाओं में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


चोरों की नहीं हो सकी शिनाख्त
तुमीडीह निवासी भागीरथी साहू ने बताया कि महुआ चैक में उसके कपड़े का दुकान है। 24 अगस्त की रात चोरी हुआ था और उसके बाद भी चोरी हो चुका है। मामले की शिकायत थाने में करने के बाद न तो किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है और न ही चोरों की शिनाख्त हो सकी है। 

दुकान में सोने लगे दुकानदार
चोरों का आतंक इस कदर है कि क्षेत्र के व्यापारी अब रात 12 बजे तक जगते हैं और उसके बाद दुकान में ही सोने को मजबूर हो चुके हैं। भागीरथी साहू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि अज्ञात चोर हथियारों से लैस रहते हैं। जिससे व्यापारियों में दहशत बना हुआ है। 

क्या कहते हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि पूंजीपथरा क्षेत्र के तुमीडीह गांव से ग्रामीण और व्यापारी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed