सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Industrialist defrauds brother Gets 4.50 crore worth of shares gifted to him police investigating in Raigarh

उद्योगपति ने भाई के साथ किया फ्रॉड: 4.50 करोड़ के शेयर गिफ्ट डीड बनवाकर कराया अपने नाम, जांच में जुटी पुलिस

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 17 Oct 2025 06:33 PM IST
सार

रायगढ़ जिले में एक उद्योगपति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपने ही भाई के फर्जी हस्ताक्षर कर 4.50 करोड़ के शेयर को गिफ्ट डीड बनवाकर अपने नाम करवा लेने का मामला सामने आया है।

विज्ञापन
Industrialist defrauds brother Gets 4.50 crore worth of shares gifted to him police investigating in Raigarh
पूंजीपथरा थाना - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले में एक उद्योगपति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपने ही भाई के फर्जी हस्ताक्षर कर 4.50 करोड़ के शेयर को गिफ्ट डीड बनवाकर अपने नाम करवा लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।



मिली जानकारी के अनुसार अजय अग्रवाल निवासी केतका रोड, सूरजपुर ने अपने ही भाई हरबिलास अग्रवाल एवं उसके बेटे प्रणव अग्रवाल के खिलाफ पूंजीपथरा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वो लोग एक ही परिवार के सदस्य है। अजय अग्रवाल ने बताया कि श्री बांके बिहारी इस्पात प्रा. लि. के 2,09,960 शेयर 10 रूपये फेस वेल्यु के शेयर सर्टिफिकेट नम्बर 3 से 11 दिनांकित 21 मार्च 2005, 32 से 40 दिनांकित 21 मार्च 2005 एवं 173 से 182 दिनांकित 31 मार्च 2023 कुल 28 शेयर सर्टिफिकेट के माध्यम से क्रय किया था। जिसकी आज की वेल्यु लगभग 4.50 करोड़ रूपये है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अजय अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि हरबिलास अग्रवाल ने गिफ्ट डीड से संबंधित कूटरचित दस्तावेजों को तैयार किया एवं उसके हस्ताक्षर किये तत्पश्चात हरबिलास अग्रवाल ने एक फर्जी एवं बेक डेट का गिफ्ट डीड 100 रूपये के स्टाम्प में बनवाकर नरेश मिश्रा नोटरी जिला रायगढ़ का सील युक्त 16 मई  2024 को निष्पादित कराया है, जिसमें इस बात का उल्लेख किया है कि 2,09,960 शेयर आवेदक ने अपने भाई अनावेदक हरबिलास अग्रवाल को गिफ्ट कर दिया है जिसमें अजय अग्रवाल एवं हरबिलास अग्रवाल के हस्ताक्षर किये गए हैं। उक्त गिफ्ट डीड को नोटरी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिये हरबिलास अग्रवाल ने अजय अग्रवाल के फर्जी हस्ताक्षर कर उक्त गिफ्ट डीड को तैयार कराया गया है।

अजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त गिफ्ट डीड के निष्पादन के समय तथा 100 रूपये का स्टाम्प लेते समय वह उपस्थित नहीं था इस प्रकार हरबिलास अग्रवाल ने फर्जी गिफ्ट डीड नोटरी के समक्ष बेक डेट का बनाकर उसमे उसके फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी गिफ्ट डीड बनवाया है और श्री बाँके बिहारी इस्पात प्रा.लि. के शेयर के डायरेक्टरों से मिली भगत कर उक्त शेयर को जाली शेयर ट्रांसफर डीड के माध्यम से उसके फर्जी हस्ताक्षर कर अपने नाम से ट्रांसफर कराया है।  

अजय अग्रवाल ने बताया कि इस बात की जानकारी एन.सी.एल.टी. कटक (उड़ींसा) के अधिवक्ता अभिनव कार्डिकर के माध्यम से आज से लगभग 2 सप्ताह पूर्व हुई है और उन्होंने यह पूछा कि क्या आपने अपने श्री बाँके बिहारी इस्पात प्रा.लि. के शेयर को हरबिलास अग्रवाल को दानपत्र के माध्यम से ट्रांसफर किया है एवं इस पर अजय अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता से कहा कि इस तरह की कोई भी गिफ्ट डीड एवं शेयर ट्रांसफर डीड मैंने हरबिलास अग्रवाल के पक्ष में निष्पादित नहीं की है। 

उक्त गिफ्ट डीड एवं शेयर ट्रांसफर डीड को हरबिलास अग्रवाल ने आपरेशन एवं मिस मैनेजमेंट याचिका में उनके अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया गया था जिसकी कॉपी अजय अग्रवाल के अधिवक्ता को प्रदान की गई थी तब अजय अग्रवाल को हरबिलास अग्रवाल के  अवैध कृत्यों के बारे में पता चला। अजय अग्रवाल अपने पिता, भाई एवं रिश्तेदारों के माध्यम से कंपनी में 47.25 प्रतिशत का हिस्सेदारी रखता है तथा शेष अंशों में हरबिलास अग्रवाल का 17.5 प्रतिशत है। पारिवारिक कंपनियों का 12.25 प्रतिशत है तथा अन्य माध्यम से कंपनी में अन्य लोगों की 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

अजय अग्रवाल ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि प्रणव अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल ने कंपनी के डायरेक्टर पद का दुरूपयोग करते हुए उसे जारी किये गए 28 शेयर सर्टिफिकेट जो कि कुल 2,09,960 शेयर से संबंधित है को नष्ट हुआ बताकर उसकी जगह केवल 1 शेयर सर्टिफिकेट 20 अपै्रल 2024 को जारी कर हरबिलास अग्रवाल के इस षडयंत्र को अंजाम दिया है जो पूरी तरह से फर्जी, अवैध एवं षडयंत्रकारी है। बहरहाल पीड़ित अजय अग्रवाल की रिपोर्ट के बाद पूंजीपथरा पुलिस  हरबिलास अग्रवाल तथा उसके पुत्र आयुष अग्रवाल एवं प्रणव अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed