{"_id":"68ebbe37be58785a230236a5","slug":"man-dies-after-drinking-alcohol-mixed-with-pesticide-kamalkant-srivastava-was-a-daily-wage-labourer-in-raigarh-2025-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: शराब में कीटनाशक मिलाकर पीने से शख्स की मौत, कमलकांत श्रीवास्तव करता था रोजी-मजदूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: शराब में कीटनाशक मिलाकर पीने से शख्स की मौत, कमलकांत श्रीवास्तव करता था रोजी-मजदूरी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 12 Oct 2025 08:31 PM IST
सार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में अज्ञात कारणों से एक शख्स ने शराब में कीटनाशक मिलाकर पी गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में अज्ञात कारणों से एक शख्स ने शराब में कीटनाशक मिलाकर पी गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैलेसरोड मुंशी गली निवासी कमलकांत श्रीवास्तव 55 साल, रोजी-मजदूरी करके अपना जीवन जीते आ रहा था।
शनिवार शाम को अज्ञात कारणों ने कमलकांत ने शराब में कीटनाशक मिलाकर सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में कमलकांत को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज सुबह जिला अस्पताल से भेजी गई तहरीर के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग पंचनामा एवं पीएम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसकी जानकारी नही मिल सकी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।