सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raigarh News ›   Trailer drivers defrauded the owner of Rs 1.5 lakh after he failed to pay for diesel in Raigarh

रायगढ़: ट्रेलर चालकों को डीजल के लिये पैसे नहीं देने पर चालकों ने मालिक को लगाया डेढ़ लाख का चूना

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 06 Oct 2025 04:44 PM IST
सार

रायगढ़ जिले में ट्रेलर चालको को डीजल के लिये पैसे नही देने पर चालकों ने अपने मालिक को डेढ लाख का फटका लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

विज्ञापन
Trailer drivers defrauded the owner of Rs 1.5 lakh after he failed to pay for diesel in Raigarh
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायगढ़ जिले में ट्रेलर चालको को डीजल के लिये पैसे नही देने पर चालकों ने अपने मालिक को डेढ लाख का फटका लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार शुभम अग्रवाल ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह बरमकेला का निवासी है और ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। शुभम ने बताया कि उसके पास दो ट्रेलर है जिसमें ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजेड 4055 का सुभाष और ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एजेड 8555 को अमित कुमार चलाता है। साथ ही साथ रिश्ते में भाई लगने वाले कृष्णा अग्रवाल का फर्म अविवा इंटरप्राईजेस के नाम ट्रेलर क्रमांक एजेड 7055 को सतीश कुमार चलाता है। तीनों ट्रेलर से वर्तमान में फ्लाईएस ट्रांसपोर्टिंग का काम किया जा रहा है।



शुभम अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर को तीनो चालक एनटीपीसी लारा से फ्लाईएस लोड कर रायपुर के पाटन लिए रवाना हुए थे। इस बीच तीनों चालकों ने 01 अक्टूबर को फ्लाईएस खाली करने के बाद 02 अक्टूबर को तीनो चालक छपोरा पहुंचे। इस दौरान शाम करीब साढ़े 4 बजे फोन करके उन्होंने डीजल की मांग की। इस दौरान ट्रेलर चालकों को कहा गया कि आप तीनों को पर्याप्त मात्रा में डीजल दिया गया है, ट्रेलर रायगढ़ लेकर आ जाओ। जिसके बाद से तीनों ट्रेलर चालको का मोबाईल बंद हो गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शुभम अग्रवाल ने बताया कि 03 अक्टूबर को तीनो ट्रेलरो को जब जीपीएस के माध्यम से ट्रेक किया तो उक्त तीनो ट्रेलर लोकेशन छातामुडा के आसपास मिला। जहां अपने भाई के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि तीनो ट्रेलरो के चालक ट्रेलर में नही थे। साथ ही साथ तीनों ट्रेलरो से कुल 15 नग टायर मय डिस्क कीमत करीब 1 लाख 50 हजार की चोरी हो चुकी थी। पीड़ित शुभम अग्रवाल ने बताया कि बार-बार तीनों चालकों के मोबाईल नंबर में काल करने के बावजूद उनसे संपर्क नही हो पा रहा है। जिससे उसे आशंका है कि तीनों ट्रेलर चालकों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। बहरहाल पीडित शुभम अग्रवाल की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस सुभाष कुमार, अमित कुमार के अलावा सतीश कुमार के खिलाफ धारा 3(5) 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed