{"_id":"69512370bbd20092c1084418","slug":"trainee-ips-officers-met-deputy-chief-minister-and-home-minister-vijay-sharma-in-chhattisgarh-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा से की भेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा से की भेंट
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 28 Dec 2025 06:03 PM IST
सार
उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा-भाव के साथ कार्य करना ही एक सफल पुलिस अधिकारी की पहचान है।
विज्ञापन
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री शर्मा से की भेंट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता, आधुनिक पुलिसिंग और जनसुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा-भाव के साथ कार्य करना ही एक सफल पुलिस अधिकारी की पहचान है। उन्होंने कहा कि जनविश्वास आधारित पुलिसिंग से ही कानून-व्यवस्था मजबूत होती है और आम जनता का भरोसा बढ़ता है।
भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ आईजी अजय यादव, एसपी अभिषेक पल्लव और एसएसपी पंकज शुक्ला मौजूद रहे। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार, अंशिका जैन, प्रतीक दादासाहेब और मानसी भी इस मुलाकात का हिस्सा बने। प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किए और राज्य की policing व्यवस्था को और प्रभावी बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया।
उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि फील्ड पोस्टिंग के दौरान वे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, कानून के निष्पक्ष पालन और मानवाधिकारों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल को आधुनिक, सक्षम और जनोन्मुखी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
Trending Videos
उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी, संवेदनशीलता और सेवा-भाव के साथ कार्य करना ही एक सफल पुलिस अधिकारी की पहचान है। उन्होंने कहा कि जनविश्वास आधारित पुलिसिंग से ही कानून-व्यवस्था मजबूत होती है और आम जनता का भरोसा बढ़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ आईजी अजय यादव, एसपी अभिषेक पल्लव और एसएसपी पंकज शुक्ला मौजूद रहे। प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार, अंशिका जैन, प्रतीक दादासाहेब और मानसी भी इस मुलाकात का हिस्सा बने। प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने प्रशिक्षण अनुभव साझा किए और राज्य की policing व्यवस्था को और प्रभावी बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया।
उपमुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि फील्ड पोस्टिंग के दौरान वे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, कानून के निष्पक्ष पालन और मानवाधिकारों के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस बल को आधुनिक, सक्षम और जनोन्मुखी बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।