{"_id":"629b95443c9c7616e9217c86","slug":"ind-vs-sa-south-africa-captain-temba-bavuma-started-the-mind-game-said-india-challenge-is-difficult-even-without-rohit-sharma-virat-kohli","type":"story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने शुरू किया माइंडगेम, कहा- रोहित-विराट के बिना भी भारत की चुनौती मुश्किल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने शुरू किया माइंडगेम, कहा- रोहित-विराट के बिना भी भारत की चुनौती मुश्किल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 04 Jun 2022 10:54 PM IST
सार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिससे टीम की अगुआई केएल राहुल कर रहे हैं और इसमें कुछ नए चेहरे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
विज्ञापन
टेंबा बावुमा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का कहना है कि भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज उन्हें विश्व कप के लिए उन खिलाड़ियों की पहचान करने का मौका मुहैया कराएगी, जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में विशेष भूमिका में फिट बैठ सकते हैं। भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे लेकिन बावुमा को उम्मीद है कि यह सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिससे टीम की अगुआई केएल राहुल कर रहे हैं और इसमें कुछ नए चेहरे उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम ने नवंबर में शारजाह में विश्व कप में हिस्सा लिया था और अगला विश्व कप अक्तूबर में शुरू होना है तो बावुमा अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,‘भारत में परिस्थितियां पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के हालात की तरह नहीं हैं। लेकिन फिर भी खेलने से काफी फायदा मिलेगा। किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट हमारे लिए अच्छा होगा। हम इन मैचों का इस्तेमाल खिलाड़ियों के लिए करेंगे कि उन्हें अच्छी तरह पता हो कि टीम में उनकी भूमिका क्या है।’
दक्षिण अफ्रीकी टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ एक अदद जोड़ीदार की तलाश के लिए कुछ नए चेहरे भी उतारेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने टी20 में कुछ नए चेहरे शामिल किए हैं। उन खिलाड़ियों को मौके दिए जाएंगे ताकि देख सकें कि वे क्या भूमिका निभा सकते हैं और वे टीम के लिए किस तरह योगदान दे सकते हैं।’
बावुमा ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से ‘नए लुक’ वाली भारतीय टीम है। काफी खिलाड़ियों ने हाल में हुई इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मौका दिया गया है। लेकिन हमारी नजर से देखें तो हम इसे अलग तरह से नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे ‘बी’ टीम के तौर पर नहीं देख रहे हैं। हम भारतीय टी-20 टीम के खिलाफ खेल चुके हैं इसलिए प्रेरणा से भरे होंगे और प्रतिस्पर्धा में कोई कमी नहीं होगी।’
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम ने नवंबर में शारजाह में विश्व कप में हिस्सा लिया था और अगला विश्व कप अक्तूबर में शुरू होना है तो बावुमा अपनी टीम को पूरी तरह से तैयार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,‘भारत में परिस्थितियां पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के हालात की तरह नहीं हैं। लेकिन फिर भी खेलने से काफी फायदा मिलेगा। किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट हमारे लिए अच्छा होगा। हम इन मैचों का इस्तेमाल खिलाड़ियों के लिए करेंगे कि उन्हें अच्छी तरह पता हो कि टीम में उनकी भूमिका क्या है।’
विज्ञापन
विज्ञापन
दक्षिण अफ्रीकी टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के साथ एक अदद जोड़ीदार की तलाश के लिए कुछ नए चेहरे भी उतारेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने टी20 में कुछ नए चेहरे शामिल किए हैं। उन खिलाड़ियों को मौके दिए जाएंगे ताकि देख सकें कि वे क्या भूमिका निभा सकते हैं और वे टीम के लिए किस तरह योगदान दे सकते हैं।’
बावुमा ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से ‘नए लुक’ वाली भारतीय टीम है। काफी खिलाड़ियों ने हाल में हुई इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें मौका दिया गया है। लेकिन हमारी नजर से देखें तो हम इसे अलग तरह से नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इसे ‘बी’ टीम के तौर पर नहीं देख रहे हैं। हम भारतीय टी-20 टीम के खिलाफ खेल चुके हैं इसलिए प्रेरणा से भरे होंगे और प्रतिस्पर्धा में कोई कमी नहीं होगी।’