{"_id":"69044287a37ff2ddb007aed1","slug":"india-a-vs-south-africa-a-multiday-first-class-match-live-score-and-updates-bcci-coe-ground-bengaluru-2025-10-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND A vs SA A Live: दक्षिण अफ्रीका ए ने हासिल की तीन सफलता, म्हात्रे ने खेली अर्धशतकीय पारी; पंत की वापसी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
    IND A vs SA A Live: दक्षिण अफ्रीका ए ने हासिल की तीन सफलता, म्हात्रे ने खेली अर्धशतकीय पारी; पंत की वापसी
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू             
                              Published by: शोभित चतुर्वेदी       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:04 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                India-A vs South Africa A Multiday First Class Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका की ए टीमों के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। दक्षिण अफ्रीका ए टीम की पहली पारी 309 रन पर ऑलआउट हो गई है और भारत ए की टीम बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        तनुष कोटियान
                                    - फोटो : PTI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन वापसी की है। आयुष म्हात्रे और साई सुदर्शन ने भारत ए को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए को तीन झटके दे दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रजत पाटीदार के साथ ऋषभ पंत मौजूद हैं। पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने इस मैच से वापसी की है। भारत ए ने फिलहाल पहली पारी में तीन विकेट पर 148 रन बनाए हैं। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आयुष म्हात्रे ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। आयुष ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। म्हात्रे और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। म्हात्रे 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन भी 32 रन बनाकर आउट हुए।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम की पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और गुरनूर बरार ने ओखुले केले को आउट कर टीम को ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए जॉर्डन हर्नमैन, जुबैर हम्जा और रुबीन हर्नमैन ने अर्धशतक लगाए। जॉर्डन ने 71 रन बनाए, जबकि हम्जा ने 66 और रुबीन ने 54 रन बनाए। इसके अलावा तियान वान वुरेन ने 46 रनों का योगदान दिया। शेपो मोरेकी आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए तुनष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि मानव सुथार और गुरनुर बरार को दो-दो विकेट मिले। खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
आयुष म्हात्रे ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया है। आयुष ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। म्हात्रे और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हुई। म्हात्रे 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन भी 32 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में नौ विकेट पर 299 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम की पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और गुरनूर बरार ने ओखुले केले को आउट कर टीम को ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ए के लिए जॉर्डन हर्नमैन, जुबैर हम्जा और रुबीन हर्नमैन ने अर्धशतक लगाए। जॉर्डन ने 71 रन बनाए, जबकि हम्जा ने 66 और रुबीन ने 54 रन बनाए। इसके अलावा तियान वान वुरेन ने 46 रनों का योगदान दिया। शेपो मोरेकी आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए तुनष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि मानव सुथार और गुरनुर बरार को दो-दो विकेट मिले। खलील अहमद और अंशुल कंबोज को एक-एक सफलता मिली।

