{"_id":"60577e3b375e2460936d06be","slug":"indw-vs-saw-laura-wolvaardt-and-lizelle-lee-fifty-helps-south-africa-defeat-indian-women-cricket-team-in-2nd-t20i","type":"story","status":"publish","title_hn":"INDW v SAW: ली और लौरा से पार नहीं पा सकी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टी-20 भी हारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
INDW v SAW: ली और लौरा से पार नहीं पा सकी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका से दूसरा टी-20 भी हारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 21 Mar 2021 10:41 PM IST
विज्ञापन
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम
- फोटो : twitter@OfficialCSA
विज्ञापन
भारत और दक्षिण अफ्रीक की महिला टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मेहमान टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली और तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के 158 रन के जवाब में आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम किया।
Trending Videos
लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। मेजबान टीम ने ओपनर शैफाली वर्मा (47 रन, 31 गेंद, छह चौके, दो छक्के) की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में चार विकेट पर 158 रन बनाए। शैफाली ने हरलीन देओल (31) के साथ 79 रन की साझेदारी की। उसके बाद रिचा घोष ने 26 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल, एमलाबा, नैडिन और बोश ने एक-एक विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत के 158 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने आठ रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद लिजेल ली (70) और लौरा वोल्वार्ड्ट (53*) ने मिलकर शानदार खेल दिखाया और अपने-अपने अर्धशतक जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया।
भारत की तरफ से राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देओल ने एक-एक विकेट हासिल किए।