{"_id":"67f7edf9d11a65cd44067e88","slug":"ipl-2025-sourav-ganguly-and-ambati-rayudu-spoke-on-dhoni-captaincy-said-now-he-will-be-seen-in-different-form-2025-04-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: 'अब अलग रंग में नजर आएंगे माही', धोनी को दोबारा सीएसके की कमान मिलने पर बोले सौरव गांगुली और रायुडू","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2025: 'अब अलग रंग में नजर आएंगे माही', धोनी को दोबारा सीएसके की कमान मिलने पर बोले सौरव गांगुली और रायुडू
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 10 Apr 2025 09:43 PM IST
सार
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की। उन्होंने बताया कि स्टार बल्लेबाज की जगह धोनी अब टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
विज्ञापन
धोनी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर कप्तानी सौंप दी है। अब वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने खुशी जताई है। दोनों ने कहा कि अब थाला अलग रंग में नजर आएंगे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
धोनी बने चेन्नई के कप्तान
चेन्नई अपना अगला मैच कोलकाता के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगी। इस मुकाबले से पहले सीएसके को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की। उन्होंने बताया कि स्टार बल्लेबाज की जगह धोनी अब टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
चेन्नई अपना अगला मैच कोलकाता के खिलाफ शुक्रवार को खेलेगी। इस मुकाबले से पहले सीएसके को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए हैं। इसकी पुष्टि टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने की। उन्होंने बताया कि स्टार बल्लेबाज की जगह धोनी अब टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
सौरव गांगुली ने जताई खुशी
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि धोनी को आईपीएल में कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिए। गांगुली ने कहा- मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा। क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं।
गांगुली ने आगे कहा- धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है। हमने पिछले मैच में देखा। वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था। यह स्वाभाविक है। लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है। उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिए सही है।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि धोनी को आईपीएल में कप्तान के रूप में ही खेलना चाहिए। गांगुली ने कहा- मेरा यह मानना है कि अगर एमएस धोनी को सीएसके के लिये खेलना है तो उसे कप्तान ही रहना होगा। क्योंकि कप्तानी करने पर वह अलग ही रंग में नजर आते हैं।
गांगुली ने आगे कहा- धोनी अभी भी छक्के लगा रहा है। हमने पिछले मैच में देखा। वह 43 साल का हो गया है और अब वैसे तो नहीं खेल सकता जैसे 2005 में खेलता था। यह स्वाभाविक है। लेकिन मुझे लगता है कि उसके भीतर अभी भी छक्के लगाने की ताकत है। उसके इतने अनुभव और खेल की समझ के साथ वह वही करेगा जो सीएसके के लिए सही है।
अंबाती राडुडू ने भी जताई खुशी
वहीं, अंबाती रायुडू ने भी धोनी को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया। ईएसपीएनक्रिकइनफो की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में रायुडू ने कहा- बहुत दुख की बात है कि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। लेकिन प्रशंसक धोनी को बतौर कप्तान खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे। उम्मीद है कि वह टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर क्वालिफाई कराने में कामयाब होंगे। मैं भी काफी उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि धोनी अपना जादू बिखेरेंगे।
वहीं, अंबाती रायुडू ने भी धोनी को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया। ईएसपीएनक्रिकइनफो की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में रायुडू ने कहा- बहुत दुख की बात है कि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हो गए हैं। लेकिन प्रशंसक धोनी को बतौर कप्तान खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे। उम्मीद है कि वह टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर क्वालिफाई कराने में कामयाब होंगे। मैं भी काफी उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि धोनी अपना जादू बिखेरेंगे।
🗣️ Ambati Rayudu on MS Dhoni leading again with Ruturaj ruled out pic.twitter.com/V9iCethS8m
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 10, 2025
लगातार चार मैच हार चुकी चेन्नई
मौजूदा सत्र में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अबतक खेले पांच मैचों में उन्हें चार बार मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने सिर्फ सत्र के शुरुआती मुकाबले में मुंबई को मात दी थी। फिलहाल टीम दो अंक और -0.889 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 में सीएसके को जीत दिलाई। वह कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 158 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है और 87 में जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: PSL: 'यहां ढिंढोरा नहीं पीटूंगा', पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम; पाकिस्तान क्रिकेट के हालात पर कही ये बात
मौजूदा सत्र में पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अबतक खेले पांच मैचों में उन्हें चार बार मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने सिर्फ सत्र के शुरुआती मुकाबले में मुंबई को मात दी थी। फिलहाल टीम दो अंक और -0.889 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान पर है। धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 में सीएसके को जीत दिलाई। वह कप्तानी करते हुए 100 से ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उनके बाद रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 158 मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है और 87 में जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: PSL: 'यहां ढिंढोरा नहीं पीटूंगा', पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम; पाकिस्तान क्रिकेट के हालात पर कही ये बात