सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jhulan Goswami was in tears as she finally got chance to hold Women's World Cup title alongside Mithali Raj

खुशी में छलके आंसू: मिताली के साथ झूलन ने उठाई ट्रॉफी, सपना पूरा हुआ तो हो गईं भावुक; अंजुम भी जश्न में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 03 Nov 2025 10:42 AM IST
सार

भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन, मिताली और अंजुम अपने करियर में विश्व कप की ट्रॉफी उठाने से चूक गई थीं, लेकिन दो नवंबर 2025 को जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा गया तो ये तीनों ही खिलाड़ियों के लिए भी यह सपने पूरे होने जैसा था।

विज्ञापन
Jhulan Goswami was in tears as she finally got chance to hold Women's World Cup title alongside Mithali Raj
मिताली, अंजुम और झूलन - फोटो : Jio Hotstar Screen grab
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम ने वर्षों का इंतजार खत्म करते हुए जैसे ही वनडे विश्व कप का खिताब जीता तो प्रशंसकों के साथ ही पूर्व खिलाड़ियों की आंखें भी खुशी से भर आईं। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया और पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। भारत की इस ऐतिहासिक जीत से जहां हरमनप्रीत की टीम भावुक हुई, वहीं झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा जैसे पूर्व खिलाड़ी भी अपनी भावनाओं को काबू नहीं रख सके। 

जीत के जश्न में शामिल हुईं तीनों दिग्गज
भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन, मिताली और अंजुम अपने करियर में विश्व कप की ट्रॉफी उठाने से चूक गई थीं, लेकिन दो नवंबर 2025 को जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा गया तो ये तीनों ही खिलाड़ियों के लिए भी यह सपने पूरे होने जैसा था। फाइनल के बाद जब भारत को ट्रॉफी सौंपी गई तो खिलाड़ियों ने मैदान का लैप ऑफ ऑनर लगाया। इसी दौरान वे कमेंट्री कर रहीं तीन दिग्गजों झूलन, मिताली और अंजुम से मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत के जश्न में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया और इन्हें ट्रॉफी थमाई। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)



 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)


विज्ञापन
विज्ञापन

हरमनप्रीत ने जैसे ही झूलन को ट्रॉफी दी, चाकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ये दिग्गज गेंदबाज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं। झूलन ट्रॉफी उठाते ही रो पड़ीं और उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे। झूलन ने बाद में एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विश्व कप जीतना उनका सपना था और इस टीम ने इसे पूरा किया। झूलन ने एक्स पर लिखा, ये मेरा सपना था और आप खिलाड़ियों ने इसे पूरा किया। शेफाली ने दो बड़े विकेट लिए, दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कप हमारे घर आया। 
 

'मंधाना-हरमनप्रीत ने मेरे लिए जीतने का वादा किया था'
झूलन ने इसके बाद खुलासा करते हुए बताया कि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत ने उनसे वादा किया था कि वे उनके लिए विश्व कप जीतेंगी। झूलन ने कहा, आपको पता है इस विश्व कप से पहले उन्होंने मुझसे क्या वादा किया था। हम आपके लिए ये करेंगे। पिछले साल उन्होंने कहा था कि 2022 में हम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार जरूर जीतेंगे। हरमन और स्मृति आधी रात को मेरे कमरे में आए और कहा कि हमें नहीं पता कि आप अगली बार वहां रहोगी या नहीं, हमें नहीं पता, लेकिन हम आपके लिए ट्रॉफी जीतेंगे और आखिरकार उन्होंने वो कर दिखाया। इसी बात ने मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ दिया। इसी वजह से मैं अपनी भावनाओं को नहीं रोक सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed