{"_id":"68e9dfb851a7d7fd96015833","slug":"nd-vs-wi-2nd-test-day-2-yashasvi-jaiswal-misses-double-century-due-to-shubman-gill-miscommunication-2025-10-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs WI: गिल की 'गलती' से दोहरे शतक से चूके यशस्वी, तालमेल में कमी का हुए शिकार; आउट होने पर दिखे नाराज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs WI: गिल की 'गलती' से दोहरे शतक से चूके यशस्वी, तालमेल में कमी का हुए शिकार; आउट होने पर दिखे नाराज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 11 Oct 2025 10:10 AM IST
सार
भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में यशस्वी के रूप में तीसरा झटका लगा। वह 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
भारत बनाम वेस्टइंडीज
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छी फॉर्म में थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के करीब थे। हालांकि, शुभमन गिल के साथ तालमेल में कमी के कारण वह रन आउट हो गए और दोहरा शतक लगाने से चूक गए। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में यशस्वी के रूप में तीसरा झटका लगा।
Trending Videos
क्रीज से निकलकर पीछे हटे गिल
यशस्वी ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया था और वह स्टंप्स तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने दूसरे दिन पारी आगे बढ़ाई और वह दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए थे। जेडन सील्स की गेंद पर यशस्वी ने शॉट खेला और गिल को दौड़ने का इशारा किया, यशस्वी आधी क्रीज पार कर चुके थे, लेकिन तभी गिल वापस लौट गए और इस तरह यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी आउट होने के बाद निराश और नाराज नजर आए। वह 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए।
यशस्वी ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाया था और वह स्टंप्स तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उन्होंने दूसरे दिन पारी आगे बढ़ाई और वह दोहरा शतक लगाने के करीब पहुंच गए थे। जेडन सील्स की गेंद पर यशस्वी ने शॉट खेला और गिल को दौड़ने का इशारा किया, यशस्वी आधी क्रीज पार कर चुके थे, लेकिन तभी गिल वापस लौट गए और इस तरह यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी आउट होने के बाद निराश और नाराज नजर आए। वह 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए।
What is this from Yashasvi Jaiswal to run after hitting straight to fielder that too in a test match when there is no pressure of runs? Blind running at MCG costed him century and then happened the collapse and now at Delhi where 200 was cakewalk!#INDvWIpic.twitter.com/DKYlfQ0fSK
— NightWatchMad 🏏 (@NightWatchMad) October 11, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रेसिंग रूम में चुपचाप बैठे दिखे यशस्वी
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन दो विकेट पर 318 रन से पारी आगे बढ़ाई, लेकिन टीम ने जल्द ही यशस्वी का विकेट गंवा दिया। रन लेने का कॉल यशस्वी का था और वह आगे भी बढ़ गए थे, लेकिन गिल की एक 'गलती' के कारण वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए। यशस्वी इस तरह आउट होने से काफी निराश दिखे और कुछ देर तक उन्होंने गिल के सामने अपना गुस्सा भी दिखाया। अंत में वह निराश होकर पवेलियन लौट गए और ड्रेसिंग रूम में भी वह चुपचाप बैठे नजर आए।
ये भी पढ़ें: IND vs WI Test Live: भारत ने छुआ 400 रनों का आंकड़ा, गिल और नीतीश क्रीज पर मौजूद; यशस्वी आउट हुए
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे दिन दो विकेट पर 318 रन से पारी आगे बढ़ाई, लेकिन टीम ने जल्द ही यशस्वी का विकेट गंवा दिया। रन लेने का कॉल यशस्वी का था और वह आगे भी बढ़ गए थे, लेकिन गिल की एक 'गलती' के कारण वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए। यशस्वी इस तरह आउट होने से काफी निराश दिखे और कुछ देर तक उन्होंने गिल के सामने अपना गुस्सा भी दिखाया। अंत में वह निराश होकर पवेलियन लौट गए और ड्रेसिंग रूम में भी वह चुपचाप बैठे नजर आए।
ये भी पढ़ें: IND vs WI Test Live: भारत ने छुआ 400 रनों का आंकड़ा, गिल और नीतीश क्रीज पर मौजूद; यशस्वी आउट हुए
यशस्वी ने विजय हजारे को पीछे छोड़ा
यशस्वी भले ही दोहरा शतक लगाने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया है। रन आउट होकर सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विजय हजारे 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 155 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इस सूची में शीर्ष पर संजय मांजरेकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में 218 रन बनाए, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
यशस्वी भले ही दोहरा शतक लगाने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया है। रन आउट होकर सर्वोच्च निजी स्कोर बनाने के मामले में यशस्वी भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। विजय हजारे 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 155 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इस सूची में शीर्ष पर संजय मांजरेकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में 218 रन बनाए, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौटे।