{"_id":"68fc9e06e4d7e3696a0f73c5","slug":"rohit-sharma-stats-most-number-of-odi-centuries-in-australia-surpassing-virat-kohli-and-sangakkara-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit Sharma: रोहित ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने, कोहली-संगकारा को पछाड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit Sharma: रोहित ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने, कोहली-संगकारा को पछाड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 25 Oct 2025 03:23 PM IST
सार
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 105 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 33वां सैकड़ा पूरा किया।
विज्ञापन
रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। रोहित ने 105 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 33वां सैकड़ा पूरा किया। कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की अविजित साझेदारी हुई। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में नौ विकेट से हराया। रोहित अपनी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं।
Trending Videos
सिडनी में गरजा Ro-Ko का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने रोहित और कोहली की साझेदारी के दम पर 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इसे हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। गिल 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित और कोहली का बल्ला गरजा।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने रोहित और कोहली की साझेदारी के दम पर 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इसे हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। गिल 26 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित और कोहली का बल्ला गरजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का छठा शतक
रोहित ने पहले वनडे करियर का 60वां अर्धशतक पूरा किया और फिर शानदार पारी जारी रखते हुए शतक लगाया। रोहित ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर ली है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगाए हैं, जबकि संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 49 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में यह छठा शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह नौवां शतक है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।
रोहित ने पहले वनडे करियर का 60वां अर्धशतक पूरा किया और फिर शानदार पारी जारी रखते हुए शतक लगाया। रोहित ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर ली है। रोहित ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगाए हैं, जबकि संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 49 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में यह छठा शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह नौवां शतक है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।