सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shreyas Iyer will lead Mumbai in the remaining group league fixtures of the Vijay Hazare Trophy know reason

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैच में करेंगे मुंबई की कप्तानी, शार्दुल की जगह मिली कमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 05 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई क्रिकेट संघ ने श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए टीम की कप्तानी सौंपी है। आइए जानते हैं मुंबई को अचानक से यह फैसला क्यों लेना पड़ा है।

Shreyas Iyer will lead Mumbai in the remaining group league fixtures of the Vijay Hazare Trophy know reason
श्रेयस अय्यर - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चोट से मैदान पर वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मुकाबलों में मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे। शार्दुल ठाकुर चोट के कारण अनुपलब्ध रहेंगे जिस कारण श्रेयस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रेयस सोमवार को मुंबई टीम से जुड़े और उन्होंने कोच ओमकार साल्वी और अतुल रानाडे की देखरेख में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। श्रेयस इस दौरान तेज गेंदबाजों के सामने सहज नजर आए और उन्होंने कुछ कैच अभ्यास भी किए। 
Trending Videos

मैदान पर करेंगे वापसी
श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी मिल गई थी। श्रेयस को अक्तूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वह मुंबई के लिए छह जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में खेलेंगे। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। श्रेयस ने बंगलूरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब पूरा किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रेयस को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मिली जगह
बीसीसीआई ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया था। इस सीरीज के लिए श्रेयस को भी टीम में जगह मिली थी। श्रेयस का खेलना हालांकि, फिटनेस पर निर्भर करेगा। इससे पहले, सीओई के एक अधिकारी ने बताया था कि श्रेयस दो जनवरी 2026 को अपना पहला 50 ओवर का रिटर्न टू प्ले (आरटीपी) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था और अब वह छह जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे जो उनका दूसरा रिटर्न टू प्ले होगा। 

सूर्यकुमार भी खेल सकते हैं कुछ मैच
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ मैच खेल सकते हैं। माना जा रहा है कि सूर्यकुमार हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। वहीं, मुंबई के चयनकर्ताओं ने कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस को सौंपी है जो फिलहाल भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं। शार्दुल को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। सरफराज खान भी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में शामिल हो सकते हैं जो महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे थे। इस बीच, मुंबई ने ऑफ स्पिनर शशांक अटार्डे को भी टीम में शामिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed