{"_id":"684d4dcb4d5769bedb05f36b","slug":"temba-bavuma-overtakes-kane-williamson-in-the-list-of-highest-individual-score-by-a-captain-in-the-wtc-final-2025-06-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बने तेम्बा बावुमा, विलियमसन को पीछे छोड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Final: डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बने तेम्बा बावुमा, विलियमसन को पीछे छोड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 14 Jun 2025 03:54 PM IST
सार
बावुमा दूसरी पारी में 134 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए। बावुमा भले ही आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली। बावुमा अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विज्ञापन
तेम्बा बावुमा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बावुमा डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है। बावुमा दूसरी पारी में 134 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुए।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलिया ने दिया 282 रनों का लक्ष्य
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तीसरे दिन 207 रन पर सिमट गई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त हासिल थी। इस तरह दूसरी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 281 रन की हुई।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तीसरे दिन 207 रन पर सिमट गई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त हासिल थी। इस तरह दूसरी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 281 रन की हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मार्करम के साथ की शानदार साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बावुमा और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को सुखद स्थिति तक पहुंचाया। बावुमा इस दौरान पैर की परेशानी से भी जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बल्लेबाजी करते रहे। चौथे दिन पैट कमिंस ने बावुमा को अपना शिकार बनाया जिससे बावुमा और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 147 रनों की साझेदारी टूट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बावुमा और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को सुखद स्थिति तक पहुंचाया। बावुमा इस दौरान पैर की परेशानी से भी जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और बल्लेबाजी करते रहे। चौथे दिन पैट कमिंस ने बावुमा को अपना शिकार बनाया जिससे बावुमा और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 147 रनों की साझेदारी टूट गई।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे कप्तान
बावुमा भले ही आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली। बावुमा अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विलियमसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ 89 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए थे। विलियमसन ने इसी मैच में 49 रनों की भी पारी खेली थी। अब बावुमा ने विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, बावुमा डब्ल्यूटीसी फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विलियमसन की बराबरी कर ली है।
बावुमा भले ही आउट हो गए, लेकिन उन्होंने बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली। बावुमा अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विलियमसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ 89 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए थे। विलियमसन ने इसी मैच में 49 रनों की भी पारी खेली थी। अब बावुमा ने विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, बावुमा डब्ल्यूटीसी फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विलियमसन की बराबरी कर ली है।