सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Women's World Cup- Harmanpreet and Mandhana in tricolour - reminiscent of Ro-Ko's iconic 2024 T20 win photo

Women's World Cup 2025: तिरंगे में लिपटी दिखीं हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना; RO-KO के आइकॉनिक तस्वीर की आई याद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 03 Nov 2025 10:43 AM IST
सार

भारत की बेटियों ने बीते दिन इतिहास रचते हुए पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता और विश्व चैंपियन का तमगा हासिल किया है। इस जीत के बाद कई ऐसे क्षण आए जिसने सभी को खुश और भावुक भी किया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना की तिरंगे को ओढ़े हुए तस्वीर ने रोहित और कोहली की 2024 टी-20 विश्व कप की याद ताजा कर दी है।

विज्ञापन
Women's World Cup- Harmanpreet and Mandhana in tricolour - reminiscent of Ro-Ko's iconic 2024 T20 win photo
विश्व चैंपियंस की आइकॉनिक तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर 52 रनों से जीत हासिल की और पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। विश्व क्रिकेट में परचम लहराने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीं इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत की शेरनियों की कई तस्वीरें सामने आईं है, जिसमें उनकी खुशी और भावुक करने वाली तस्वीरें भी हैं। लेकिन एक तस्वीर जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तिरंगे में लिपटी दिख रही हैं। जो तकरीबन उसी आइकॉनिक तस्वीर के जैसी है, जब भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के 2024 में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तिरंगे के साथ ऐतिहासिक तस्वीर आई थी।


यह भी पढ़ें - खुशी में छलके आंसू: मिताली के साथ झूलन ने उठाई ट्रॉफी, सपना पूरा हुआ तो हो गईं भावुक; अंजुम भी जश्न में शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तान हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना की आइकॉनिक तस्वीर
दक्षिण अफ्रीका के पारी के 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैसे ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी नादिन डी क्लर्क का कैच पकड़ा, इसके साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खिलाड़ी तिरंगे में लिपटी दिख रही हैं। इस तस्वीर में उनके चेहरे पर खुशी और इमोशन साफ दिख रहा है।

 



फाइनल में स्मृति मंधाना ने दिलाई शानदार शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इसके बाद भारतीय टीम को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी सलामी बल्लेबाजों ने वैसा ही प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। स्मृति भले ही अपने अर्धशतक से चूक गईं, लेकिन 45 रनों की अपनी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ आठ चौके जड़े और 18वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद मध्यक्रम और आखिरी में बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए, जबकि ऋचा घोष ने तेजी से 34 रनों की पारी खेली और भारत का स्कोर 298 रन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें - भारतीय क्रिकेट की नई 'क्रांति': शेफाली-जेमिमा और ऋचा से चरणी और अमनजोत तक, ये युवा हैं महिला क्रिकेट का भविष्य

दीप्ति और शेफाली का हरफनमौला प्रदर्शन
भारतीय महिला बल्लेबाजों में शेफाली वर्मा ने जहां शानदार 87 रन की पारी खेली, वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। शेफाली ने अहम मौके पर दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, दीप्ति ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान और शतकवीर एल. वोल्वार्ट के साथ-साथ कुल पांच विकेट झटके और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed