{"_id":"3d316544-d024-11e2-8462-d4ae52bc57c2","slug":"shortage-of-drinking-water","type":"story","status":"publish","title_hn":"निजी कंपनियों पर मेहरबान जल विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निजी कंपनियों पर मेहरबान जल विभाग
देहरादून/अंकित चौधरी
Updated Sat, 08 Jun 2013 06:36 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मसूरी रोड पर जल संस्थान निर्माणाधीन मैक्स होटल के लिए सीधे ग्लोगी जलस्रोत से लाइन बिछाकर दे रहा है। इससे पहले मैक्स के अस्पताल को अलग से पेयजल लाइन दे चुका है।

Trending Videos
इस संबंध में जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक डीडी डिमरी से बात की गई तो उनका जवाब था कि पैसे मिलने पर हम निजी संस्थान को पेयजल लाइन डालकर दे सकते हैं।
सवाल यह उठता है कि यदि इसी तरह निजी कंपनियां पैसे देकर जल संस्थान से पानी की लाइनें लेती रहीं तो शहर के लोगों का क्या होगा? बता दें कि मसूरी रोड स्थित मालसी, सलाना, पुरकुल, भगवंतपुर, चंद्रोड़ी, जोहड़ी समेत दर्जनों गांवों में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन क्षेत्रों में ग्लोगी जलस्रोत से पानी की सप्लाई की जाती है। गर्मी ही नहीं ग्लोगी में जाड़ों में भी पानी की समस्या बनी रहती है। तब जल संस्थान कहता है कि ग्लोगी में पानी का स्तर घटने के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
अब इसी ग्लोगी जलस्रोत से सीधे पानी सप्लाई की लाइनें निजी कंपनियों को दी जा रही हैं। यदि यहां से पानी निजी कंपनियों को चला गया तो लोगों को पानी कहां से मिलेगा?
ग्लोगी में कितना पानी, नहीं जनता जल संस्थान
ग्लोगी से निजी कंपनियों को पानी की अलग लाइन देने वाला जल संस्थान यह नहीं जानता की ग्लोगी जलस्रोत में कितना पानी है। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में उसने साफ कहा है कि उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
जब जल संस्थान के पास यह रिकार्ड ही नहीं है कि ग्लोगी में कितने एमडलडी पानी आता है या रहता है, तो वह निजी कंपनियों को अलग से पेयजल लाइन कैसे दे सकता है? यह भी सवाल उठता है कि उसकी प्राथमिकता में कौन है? शहर के लोग या निजी कंपनियां?
ग्लोगी से यहां जाती है पाइप लाइन
पेयजल संस्थान दिलाराम, शहर के लिए
एमईएस के वाटर वर्क्स, सेना के लिए
मैक्स को दो लाइन, निजी प्रयोग के लिए
मैक्स अपने खर्च पर लाइन डलवा रहा है। पैसे मिलने पर हम निजी संस्थान को पेयजल लाइन डालकर पानी दे सकते हैं। पहले जो पेयजल लाइन डाली गई है उसका भी खर्च मैक्स ने चुकाया था।
-डीडी डिमरी, मुख्य महाप्रबंधक, जल संस्थान
क्षेत्र के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि जल संस्थान निजी व्यावसायियों का पानी बांट रहा है। क्षेत्रवासी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
-रितेश जोशी, अध्यक्ष, युवक मंडल दल, भगवंतपुर