AISSEE 2026: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए नौ नवंबर तक पंजीकरण का मौका; आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
AISSEE 2026 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र भरने की समय सीमा में विस्तार किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक अब 9 नवंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। सुधार सुविधा की भी नई तिथियां घोषित की गई हैं।
 
     
                            विस्तार
AISSEE 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब अभ्यर्थी कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 9 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
 
संस्थान ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 10 नवंबर 2025 तक बढ़ाई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों या उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर जाकर आवेदन जरूर भर दें।
AISSEE 2026 Exam Date: 18 जनवरी को होगी परीक्षा
एनटीए ने AISSEE 2026 की परीक्षा तिथि 18 जनवरी 2026 निर्धारित की है। परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड (ऑफलाइन) में आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की आयु और कक्षा के अनुसार अलग-अलग मानक तय किए गए हैं:
- कक्षा 6 के लिए छात्र की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- कक्षा 9 में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
- आयु की गणना 31 मार्च 2026 की तिथि के अनुसार की जाएगी।
इतना है आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), डिफेंस और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क देना होगा।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                इस बार एनटीए ने तीन नए सैनिक स्कूलों को भी शामिल किया है। रक्षा मंत्रालय ने जून में देशभर में 100 सैनिक स्कूलों की स्थापना की योजना के तहत 86 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी थी।
12 से 14 नवंबर तक आवेदन में सुधार का मौका
इसके अलावा, आवेदन में त्रुटियों को सुधारने के लिए सुधार विंडो 12 से 14 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी। इस अवधि में उम्मीदवार अपनी आवेदन जानकारी में बदलाव exams.nta.nic.in/sainik-school-society वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे।

