डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर के 10 ऐसे तथ्य जो हर किसी को नहीं पता, जानिये यहां
2026 तक 67 लाख करोड़ का बनेगा डिजिटल सेक्टर, इसमें कैसे बनेगा आपका कॅरिअर जानने के लिए अभी कॉल करें 8882765825 पर।


विस्तार
डिजिटल सेक्टर लगातार ग्रो कर रहा है, इंटरनेट के जरिये हो रही ऑनलाइन मार्केटिंग में अब ग्राहकों का झुकाव भी ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन की ओर बढ़ रहा है। दूसरी ओर बढ़ती टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के बढ़ते ग्रॉफ से ये कहना उचित होगा कि अब मार्केटिंग के लिए 90 प्रतिशत मार्केटर्स का ध्यान डिजिटल पर है। डिजिटल के उभार से कंपनियां अब तेजी से बदल रहे ट्रेंड्स को स्वीकार कर अपनी आगे की योजनाएं बना रही हैं। यही कारण है कि डिजिटल में बाजारी आंकड़े हर वर्ष परिवर्तित हो रहे हैं।
डिजिटल मार्केटिंग के वो 10 बड़े तथ्य जो हर किसी को जानने चाहिए
1-डिजिटल प्रचार का चलन बढ़ा : ई-मार्केटर्स के सर्वे के अनुसार विश्व में डिजिटल मार्केटिंग एडवरटीजमेंट पर खर्चा 63 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 626.9 बिलियन डॉलर पहुंच गया है।
2-सोशल मीडिया से ज्यादा लोग जुड़े : मौजूदा समय में विश्व की 59 प्रतिशत जनसंख्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रही है। यानी विश्व में तकरीबन 4.72 अरब लोग सोशल मीडिया पर आ चुके हैं।
3-मोबाइल डिवाइसेज ने वेबसाइट ट्रैफिक को किया पीछे : आज किसी भी वेबसाइट पर आ रहे ट्रैफिक में तकरीबन 68 प्रतिशत ट्रैफिक मोबाइल डिवाइस के द्वारा आ रहा है।
4-ई-मेल मार्केटिंग दे रहा ज्यादा रिजल्ट: ई-मेल मार्केटिंग में खर्च किये गए 1 डॉलर से कंपनियां 36 डॉलर कमा रही हैं। लिहाजा डिजिटल मार्केटिंग में ई-मेल मार्केटिंग का आरओआई बढ़ा है।
5-डिजिटल मार्केटिंग की नौकरियों में वृद्धि : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की डिमांड आज मार्केट में बहुत बढ़ गई है। 2026 तक डिजिटल सेक्टर में 10 प्रतिशत अधिक जॉब्स युवाओं को मिलेंगी।
6-ग्राहक रिव्यूज से 50 प्रतिशत बढ़ी सेल : ऐसे बिजनेस जो ग्राहकों के फीडबैक का समय पर जवाब दे रहे हैं उनकी सेल 50 प्रतिशत तक बढ़ी है। खासकर ऐसे ग्राहक दोबारा वापस आकर उनकी कंपनी से सामान ले रहे हैं।
7-वीडियो कंटेंट बना किंग : आज 86 प्रतिशत कंपनियां वीडियो को मार्केटिंग टूल के रूप में इस्तेमाल करने लगी हैं।
8-SEO से मिल रही बेहतर लीड्स : 70 प्रतिशत मार्केटर्स का मानना है कि साइट पर आ रहे आर्गेनिक ट्रैफिक से जो लीड आती है उसकी क्वालिटी अच्छी होती है।
9-कंटेंट मार्केटिंग बजट बढ़ा रहीं कंपनियां : 50 प्रतिशत मार्केटर्स 2024 में अपने कंटेंट मार्केटिंग बजट को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।
10-कंटेंट खपत बढ़ी : सिमिलर वेब के अनुसार मौजूदा समय में हर व्यक्ति 24 में तकरीबन 7 घंटे अपना टाइम मोबाइल पर बिता रहा है।
आप देर न करें जल्दी सीखें
सर्च इंजन पर बढ़ती खोंजे, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों की बढ़ती तादात और ऑनलाइन कंटेंट खपत में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के कारण 2026 तक वैश्विक डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री के 67 लाख करोड़ के हो जाने का अनुमान है। जिसके कारण अकेले भारत में 2026 तक SEO, PPC, Social Media, Content Marketing, Data Analytics आदि में 4 लाख नई नौकरियां निकलेंगी। क्या आप इन नौकरियों के लिए तैयार हैं अगर नहीं, तो सफलता ने खास ऐसे युवाओं के लिए Advanced Certification In Digital Marketing कोर्स लांच किया है। जिसकी बदौलत अबतक 2200 से अधिक युवाओं को डिजिटल सेक्टर में बेहतर नौकरी हासिल हो चुकी है। आप भी दिए गए नंबर 8882765825 पर कॉल कर अभी रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर शुरू करने की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
डिजिटल मार्केटिंग सीखकर इन्हें मिली नौकरी
छात्र नाम | शहर | कंपनी नाम |
कुणाल खुराना | नोएडा | Lava |
आंचल सोती | मुरादाबाद | Bliss Marcom |
रितु पटेल | बरेली | ICICI Life Prudencial |
इमरान | नोएडा | Kidzania |
सचिन | दिल्ली | Hamleys |
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
- 90 घंटे लाइव क्लासेज
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
- इंटर्नशिप का अवसर
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
खास ऑफर : पहले 100 पाठकों को आज दाखिले पर कोर्स फीस 4000 की छूट
Advanced Certification in Digital Marketing कोर्स की फीस 24,999 है। आज दाखिला लेने वाले पहले 100 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी। दाखिला लेने वाले युवा कोर्स की फीस 0% ब्याज की आसान किश्तों में अदा कर सकते हैं।
एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।