AILET 2026 Counselling: आईलेट काउंसलिंग के लिए 27 दिसंबर तक जमा करना होगा शुल्क; जानें कितना करना होगा भुगतान
AILET Counselling: आईलेट काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चालू है। 27 दिसंबर तक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस समय सीमा के भीतर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही प्रवेश के बाद के चरणों में भाग लेने के पात्र होंगे।
विस्तार
AILET Counselling: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU) दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा (AILET) 2026 में सफल उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जो अभ्यर्थी 27 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे तक काउंसलिंग आवेदन और निर्धारित शुल्क जमा कर देंगे, वे आगे की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
बीए एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
एनएलयू दिल्ली ने यह साफ किया है कि आईलेट 2026 की पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग शुल्क का सफल भुगतान होने के बाद ही उम्मीदवार का पंजीकरण मान्य माना जाएगा।
मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को भेजा गया काउंसलिंग आमंत्रण
विश्वविद्यालय ने मेरिट सूची के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध सीटों के मुकाबले लगभग तीन गुना उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग पंजीकरण के लिए आमंत्रित किया है। योग्य उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ईमेल और एसएमएस के जरिए सूचना भेजी गई है।
हालांकि, एनएलयू दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी उम्मीदवार को ईमेल या एसएमएस प्राप्त नहीं होता है, तो इसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा। उम्मीदवार अपने आईलेट 2026 लॉगिन डैशबोर्ड पर जाकर भी काउंसलिंग से जुड़ा आमंत्रण देख सकते हैं।
काउंसलिंग शुल्क रिफंड की भी व्यवस्था
जो उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर लेते हैं लेकिन बाद में एनएलयू दिल्ली में प्रवेश नहीं ले पाते हैं, उन्हें विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार काउंसलिंग शुल्क की वापसी की सुविधा दी जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगे के राउंड से बाहर न होना पड़े।
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अपने लॉगिन विवरण से साइन इन करना होगा।
- आईलेट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी।
- निर्धारित काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा।
- पुष्टि पेज डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना होगा।
काउंसलिंग शुल्क कितना देना होगा
आईलेट 2026 काउंसलिंग के लिए:
- सामान्य और केएम श्रेणी के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये
- एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को बीए एलएलबी और एलएलएम दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 20,000 रुपये शुल्क देना होगा
काउंसलिंग शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
मेरिट लिस्ट की तारीखें
एनएलयू दिल्ली द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार:
- पहली अनंतिम मेरिट सूची: 8 जनवरी 2026
- दूसरी अनंतिम मेरिट सूची: 21 जनवरी 2026
- तीसरी अनंतिम मेरिट सूची: 4 फरवरी 2026
- चौथी अनंतिम मेरिट सूची: 5 मई 2026
विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनंतिम मेरिट सूची केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी की जाएगी, जिन्होंने ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पूरा किया है और समय पर शुल्क जमा किया है। साथ ही, काउंसलिंग में पंजीकरण मात्र से सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं है। प्रवेश पूरी तरह मेरिट और सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।