युवाओं के लिए डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन खोल रहे नौकरियों के मौके
सिर्फ 12 हफ्ते में सीखी Digital Skill दिला रही आकर्षक पैकेज, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर 8882765825 पर कॉल करें


विस्तार
लिंक्डइन के एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग बीते दो वर्षों से विश्व की सर्वाधिक डिमांड वाली टॉप 10 स्किल्स में शुमार है। आज कंटेंट मार्केटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, व्हाट्सएप मार्केटिंग, फेसबुक एड, गूगल एड व ग्राफिक डिजाइन के लिए स्किल्ड युवाओं की मांग बढ़ती ही जा रही है। हर कंपनी को इनकी जरूरत है। 2025 तक इस क्षेत्र में 6 करोड़ स्किल्ड युवाओं को नौकरियां मिलेंगी। इसलिये नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए यह कॅरिअर बनाने का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। किसी भी विषय से 12वीं, ग्रेजुएट युवा 3 माह में डिजिटली स्किल्ड होकर इस क्षेत्र में अपना कॅरिअर बना सकते हैं। सफलता ने लाखों जॉब अवसरों को देखते हुए नए कलेवर में Advanced Certification In Digital Marketing व Advanced Certification In Graphic Design जैसे दो पॉवर पैक्ड प्रोग्राम्स लांच किये हैं। मार्केटिंग एक्सपर्ट्स द्वारा डिजाइन किये गए ये प्रोग्राम बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। अब तक 2 हजार से अधिक युवा इन कोर्सेज के जरिये HDFC Bank, Bliss Marcom, Kidzania, Amazon व Hemlays जैसी टॉप कंपनियों में शानदार पैकेज पर जॉब हासिल कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही इन कोर्सेज में इनरोल करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं। आप हमारे काउंसलर से 8882765825 पर बात करके भी अपनी सीट बुक करा सकते हैं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के फायदे
1-आकर्षक सैलरी
2-बड़े शहरों में जॉब
3-विदेश में नौकरी का अवसर
4-खुद का बिजनेस शुरू करने का मौका
5-प्रति वर्ष बेहतर सैलरी इंक्रीमेंट
इन्हें मिली पहली नौकरी
- महक दीक्षित - डिजिटल मार्केटर - प्रमोशन अड्डा - हाथरस, यूपी
- आयुष पटेल - डिजिटल मार्केटर - विनोशा पोर्टफोलियो - बरेली, यूपी
- राहुल पाल - डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव - ग्रे ग्लोबल सॉल्यूशन्स - रायबरेली, यूपी
- खुशी चौधरी - एसईओ एग्जीक्यूटिव - गैराज प्रोडक्शन्स - मुरादाबाद, यूपी
युवाओं के बहुमुखी विकास पर हो रहा काम
Safalta.com के सीईओ व को-फाउंडर हिमांशु गौतम ने कहा कि सफलता सिर्फ युवाओं को स्किल डेवलपमेंट कोर्स ही नहीं कराती बल्कि उनके बहुमुखी विकास के लिए भी काम करती है। यहां स्किल कोर्स कर रहे युवाओं को स्पोकन इंग्लिश, कॅरिअर काउंसिलिंग, रेज्यूमे बिल्डिंग, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट जैसी महत्वपूर्ण स्किल्स भी सिखाई जा रही हैं। कंपनियों में इंटरव्यू के लिए विशेष इंटरव्यू प्रिपरेशन कराई जाती है। युवाओं को बेहतर गाइंडेंस और उनके अंदर कॉरपोरेट सेक्टर की बेहतर समझ विकसित करने के लिए हर सप्ताह एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट से उन्हें बात करने का मौका दिया जाता है।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
- 120 घंटे लाइव क्लासेज
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
- इंटर्नशिप का अवसर
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
आज किसी भी तरह की मार्केटिंग व ब्रांडिंग करने लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर 20 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा रहे हैं तो देर किस बात की QR Code को स्कैन कर रजिस्टर करें और डिजाइन की डिमांडिंग इंडस्ट्री में अपना शानदार कॅरिअर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं।
ग्राफिक डिजाइन कोर्स में ये है खास
- जॉब असिस्टेंस
- 34 मॉड्यूल्स
- 8 टूल्स
- 30 असाइनमेंट्स
- सॉफ्ट स्किल्स सेशन्स
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंटर्नशिप का अवसर
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
जॉब रोल्स और उनका मासिक वेतन
सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव | 15 से 30 हजार रुपये |
कंटेंट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 20 से 40 हजार रुपये |
डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 15 से 25 हजार रुपये |
एसईओ एग्जीक्यूटिव | 20 से 30 हजार रुपये |
परफॉर्मेंस मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 25 से 45 हजार रुपये |
ई-मेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 18 से 30 हजार रुपये |
फेसबुक-गूगल एड एक्सपर्ट | 25 से 40 हजार रुपये |
ग्राफिक डिजाइन एग्जीक्यूटिव | 20 से 40 हजार रुपये |
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।