{"_id":"6647641189816412ce069364","slug":"digital-marketing-is-becoming-a-mahakumbh-of-jobs-for-freshers-know-how-safalta-2024-05-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्रेशर्स के लिए JOBS का महाकुंभ बन रही डिजिटल मार्केटिंग, आप भी तलाश रहे नौकरी तो करें ये काम","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
    फ्रेशर्स के लिए JOBS का महाकुंभ बन रही डिजिटल मार्केटिंग, आप भी तलाश रहे नौकरी तो करें ये काम
 
            	    Safalta Expert             
                              Published by: Pushpendra Mishra       
                        
       Updated Mon, 30 Sep 2024 05:30 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                कुछ ही हफ्तों में सीखी स्किल से बड़े पैकेज की नौकरियां हासिल कर रहे फ्रेशर्स, जानने के लिए आगे पढ़ें
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        Digital Marketing Jobs
                                    - फोटो : Amar Ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                ET की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के टॉप 6 सेक्टर्स में डिजिटल मार्केटिंग पहले नंबर आ गया है। तेजी से ग्रोथ होती ई कॉमर्स इंडस्ट्री और बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण सैकड़ों कंपनियों को लाखों योग्य युवाओं की जरूरत है। ये युवा इन कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन तैयार करने, वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाने, सोशल मीडिया पर विजिबिलिटी बढ़ाने, सेल्स बढ़ाने, डिजाइन मटीरियल तैयार करने आदि के लिए काम करेंगे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में तकरीबन 6 लाख पदों पर विभिन्न कंपनियों को डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। ऐसे युवा जिन्होंने 12वीं पास की है। ग्रेजुएशन कर रहे हैं और पहली नौकरी की तलाश है वो कुछ ही हफ्तों में डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीखकर इस क्षेत्र में अपना शानदार कॅरिअर बना सकते हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
फ्रेशर्स को डिजिटल मार्केटिंग और डिजाइन फील्ड में निकल रहीं लाखों नौकरियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एडटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA ने Professional Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Graphic Design जैसे Job Ready कोर्सेज लांच किये हैं। इनके जरिये कुछ ही हफ्तों में डिजिटली स्किल्ड होकर आप भी सफलता की 300 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में एक बेहतर पैकेज की जॉब हासिल कर सकेंगे। क्योंकि सफलता के डिजिटल स्किल कोर्सेज से अब तक 2000 से अधिक युवा डिजिटल सेक्टर में बेहतर पैकेज पर नौकरी शुरू कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                	
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                		
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                	
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                		
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एडमिशन में सहायता के लिए पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
नैसकॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में तकरीबन 6 लाख पदों पर विभिन्न कंपनियों को डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। ऐसे युवा जिन्होंने 12वीं पास की है। ग्रेजुएशन कर रहे हैं और पहली नौकरी की तलाश है वो कुछ ही हफ्तों में डिजिटल मार्केटिंग स्किल सीखकर इस क्षेत्र में अपना शानदार कॅरिअर बना सकते हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            फ्रेशर्स को डिजिटल मार्केटिंग और डिजाइन फील्ड में निकल रहीं लाखों नौकरियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एडटेक प्लेटफॉर्म SAFALTA ने Professional Certification In Digital Marketing और Advanced Certification In Graphic Design जैसे Job Ready कोर्सेज लांच किये हैं। इनके जरिये कुछ ही हफ्तों में डिजिटली स्किल्ड होकर आप भी सफलता की 300 से अधिक प्लेसमेंट पार्टनर कंपनियों में एक बेहतर पैकेज की जॉब हासिल कर सकेंगे। क्योंकि सफलता के डिजिटल स्किल कोर्सेज से अब तक 2000 से अधिक युवा डिजिटल सेक्टर में बेहतर पैकेज पर नौकरी शुरू कर चुके हैं। तो फिर देर किस बात की दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजिटल सेक्टर में एक शानदार कॅरिअर की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
डिजिटल सेक्टर में मिली कितनी नौकरियां
| वर्ष | नौकरियां | 
| 2019-20 | 3,25,000 | 
| 2021-22 | 19,00000 | 
| 2023-24 | 15,00000 | 
फ्रेशर्स जिन्हें मिली पहली जॉब
- लखनऊ की प्रिया को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से इनवाइजर टेक्नोलॉजी में मिली पहली नौकरी।
- देहरादून की निधी ठाकुर को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से क्लिक्सयू मीडिया में मिली पहली जॉब।
- बरेली के निखिल जादौन को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से इम्वेलो होमकेयर में मिली पहली नौकरी।
- अलवर के यश अग्रवाल को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से ट्रेवीयो कंपनी में मिली पहली जॉब।
Freshers के लिए क्यों बेहतर है डिजिटल मार्केटिंग
- इसकी जॉब शुरू करने के लिए आपको अनुभव की जरूरत नहीं
- किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं
- बेहतर सैलरी पैकेज
- आसानी ने जॉब शुरू करने का मौका
- युवाओं के पास कॅरिअर बनाने के दर्जनों विकल्प
- फ्रीलांस काम करके प्रतिदिन 500 से 1000 डॉलर कमाने का मौका
| फ्रेशर्स के लिए जॉब्स | सैलरी पैकेज | 
| सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एग्जीक्यूटिव | 3.6 लाख | 
| पे पर क्लिक एक्सपर्ट | 4.2 लाख | 
| सोशल मीडिया मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 4.1 लाख | 
| कंटेंट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 3.6 लाख | 
| ईमेल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव | 3.5 लाख | 
| इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एक्सपर्ट | 4.8 लाख | 
| एनालिटिक्स एक्सपर्ट | 3.8 लाख | 
| परफॉर्मेंस मार्केटर | 5.2 लाख | 
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खासियत
- प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- फेसबुक एड, गूगल एड, यूट्यूब मार्केटिंग
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन्स
ग्राफिक डिजाइन में बनाएं कॅरिअर
किसी भी तरह की मार्केटिंग, ब्रांडिंग, सोशल मीडिया पर प्रमोशन के लिए हर कंपनी को ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा एडवांस ग्राफिक डिजाइन सीखकर 20 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं। तो देर किस बात की अभी एडवांस ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम लिंक को क्लिक करके रजिस्टर करें और डिजाइन स्किल सीखकर अपना शानदार कॅरिअर बनाएं।अमर उजाला पाठकों के लिए खास ऑफर
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम और एडवांस सर्टिफिकेशन इन ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम में आज दाखिला लेने जा रहे युवाओं को कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद दोनों स्किल प्रोग्राम्स की फीस में बढ़ा दी जाएगी।एडमिशन में सहायता के लिए पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं