Indore: भारतीय विद्यार्थियों को शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के लिए ब्रिटिश काउंसिल देगी जानकारी
वर्चुअल सत्र में विशेषज्ञ यूके में रहने और अध्ययन की तैयारी जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन और सलाह देंगे। विद्यार्थी-वीजा आवेदनों की प्रक्रिया से लेकर आवास विकल्पों की खोज जैसी जानकारी पा सकेंगे।

विस्तार
ब्रिटिश काउंसिल की तरफ से भारतीय विद्यार्थियों को 29 जुलाई को शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन के लिए ब्रिटिश काउंसिल जानकारी देगी। इसमें इंदौर के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक स्टडी यूके प्री-डिपार्चर मिटिंग में शामिल हो सकेंगे। यह वर्चुअल सत्र यूके विश्वविद्यालयों से प्रवेश के प्रस्ताव प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लिए मददगार होगा।

वर्चुअल सत्र में विशेषज्ञ यूके में रहने और अध्ययन की तैयारी जैसे विषयों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन और सलाह देंगे। विद्यार्थी वीजा आवेदनों की प्रक्रिया से लेकर आवास विकल्पों की खोज जैसी जानकारी पा सकेंगे। यूके में पढ़ चुके भारतीय विद्यार्थियों की तरफ से भी उन्हें जानकारी दी जाएगी।
भारतीय विद्यार्थियों के लिए वीजा प्रक्रिया में हुए बदलाव और उसकी तैयारियों को लेकर सत्र में विशेष जोर दिया जाएगा। अध्ययन के दौरान यूके में विद्यार्थियों को बीमा, स्वास्थ्य सेवा सहित कौन-कौन सी सुविधा मिलेगी और उसके लिए कितना खर्च करना होगा। इसकी भी जानकारी दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अध्ययन के साथ बजट भी तैयार कर सके।