मुरादाबाद की खुशी को सफलता डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब, जानें कैसे
अगर आप भी खुशी की तरह अपना कॅरिअर बनाना चाहते हैं तो सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैंं
 
                            विस्तार
मुरादाबाद की खुशी चौधरी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद शिक्षक बनना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने यूपीटेट की तैयारी कर रहीं थीं। इसी दौरान खुशी को अमर उजाला अखबार में आए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। फरवरी 2024 में खुशी ने सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। सफलता के इस कोर्स की बदौलत खुशी को गैराज प्रोडक्शन में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में पेड इंटर्नशिप मिल गई। एसईओ सेक्टर में कॅरिअर शुरू होने पर खुशी ने कहा कि मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के दौरान मैंने सोशल मीडिया, एसईओ, गूगल एड्स जैसी दर्जनों स्किल्स को पढ़ा और समझा। इसके बाद मुझे ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए सफलता आना था। मैंने सफलता में ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान कंटेंट राइटिंग की, ब्लॉग लिखना सीखा। सोशल मीडिया में सोशल पोस्ट बनाना, रील्स बनाना, कंटेंट कलेंडर बनाना सीखा। एसईओ में ऑन पेज-ऑफ पेज पर काम करना सीखा। साथ ही स्पोकन इंग्लिश क्लासेज, ग्रूमिंग सेशन्स और पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट का भी हमें मौका मिला। इसके बाद सफलता ने हमारे इंटरव्यू शेड्यूल कराए किस तरह इंटरव्यू देना है इसकी तैयारी कराई। सफलता से सीखी डिजिटल स्किल की बदौलत मुझे गैराज प्रोडक्शन में एसईओ में पेड इंटर्नशिप मिल गई। अगर आप भी 12वीं, ग्रेजुएशन के बाद जॉब की तलाश कर रहे हैं तो मुरादाबाद की खुशी चौधरी की तरह सफलता के प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की मदद से आप अपना कॅरिअर शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप सफलता के काउंसलर से 8882765825 पर कॉल कर सकते हैं।
 
ये भी सीखें
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस ग्राफिक डिजाइन
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
- 100% प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
- 2 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
- 150 घंटे की लाइव व रिकॉर्डेड क्लासेज
- 40+ लर्निंग टूल्स
- 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- फेसबुक एड, गूगल एड
- यूट्यूब मार्केटिंग, डिजाइन
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्य़ू प्रिपरेशन
- ई-बुक्स, प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
- गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
- एडवांस एक्सेल, जॉब इंटरव्यू स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम जैसे कम्प्लीमेंट्री कोर्स फ्री
जानें डिजिटल मार्केटिंग क्यों है जरूरी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                - बड़े शहरों में जॉब
- कम समय में खुद का काम शुरू करने का अवसर
- हर वर्ष बेहतर इंक्रीमेंट
- विदेश जाने का अवसर
2,000 से अधिक छात्रों को मिली नौकरी
सफलता से खुशी चौधरी की तरह सैकड़ों युवा मौजूदा समय में विभिन्न अवधि के डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज में पंजीकरण कराकर डिजिटल स्किल सीख रहे हैं। साथ ही 2,000 से अधिक युवाओं को HDFC, Relaince, ICICI, Appinventive, Hemlays जैसी सैकड़ों कंपनियों में जॉब हासिल हो चुकी है। अब बारी आपकी है।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने कॅरिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट जरूर करें और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लें। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।