Success Story : आजमगढ़ के हाशिर को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली नौकरी
अगर आप भी हाशिर की तरह ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो डिजिटल स्किल सीखकर ग्रेजुएशन के दौरान ही पहली जॉब हासिल कर सकते हैं। हाशिर की तरह ही आप भी Advanced Digital Marketing में आवेदन करके अपना भविष्य बदल सकते हैं।


विस्तार
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के हाशिर खान को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की बदौलत डीएएमएस दिल्ली कंपनी में एसईओ एग्जीक्यूटिव के रूप में पहली नौकरी मिल चुकी है। अपनी सफलता पर हाशिर ने कहा कि मैं बीसीए का स्टूडेंट हूं। एक दिन मैं अखबार पढ़ रहा था तो मुझे सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में पता चला। मैने 8882765825 नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी ली। जिसके बाद मैंने सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। ये प्रोग्राम 3 महीने ऑनलाइन और 3 महीने ऑफलाइन के पैटर्न पर आधारित था। मैंने शुरूआती 3 महीने में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान ही सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन( SEO-ऑन पेज, ऑफ पेज, टेक्निकल), सोशल मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, गूगल एड, फेसबुक एड बगैरह सीख लिया। इसके बाद मुझे आजमगढ़ से निकलकर नोएडा ट्रेनिंग के लिए आना था। घर से इतनी दूर पढ़ाई के लिए जाना मेरा पहला एक्सपीरिएंस था। मन में डर भी था कि पता नहीं कैसे क्या होगा। लेकिन सफलता के नोएडा ऑफिस में मेंटर्स बहुत सपोर्टिव मिले। जिन्होंने डिजिटल मार्केटिंग टूल्स की प्रैक्टिकल नॉलेज दी। साथ ही कॉरपोरेट कंपनियों में कैसे काम होता है समझाया। यहां की प्लेसमेंट मैनेजर ने इंटरव्यू प्रिपरेशन क्लासेज लीं। जिससे मुझे कंपनियों में इंटरव्यू देने में आसानी हुई। सफलता ने स्किल डेवलपमेंट के साथ ही स्पोकन इंग्लिश की भी क्लासेज दिलाईं जिससे मैं कुछ ही दिनों में अंग्रेजी समझने लगा। मुझे विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू अपॉरचुनिटी भी दिलाई गई। जिनमें एक कंपनी DAMS Delhi में सिलेक्शन हो गया। आज मैं एसईओ एग्जीक्यूटिव के रूप में यहां काम कर रहा हूं। अगर आप भी ग्रेजुएशन के दौरान ही अपनी जॉब शुरू करना चाहते हो तो आज ही सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में दाखिला लो और डिजिटल सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाओ।
ये भी पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
हर काम हो रहा डिजिटल : हाशिर
युवा पीढ़ी को डिजिटल मार्केटिंग क्यूं सीखनी चाहिए सवाल पर हाशिर ने कहा कि आज हर काम डिजिटल ही हो रहा है। हर कंपनी, अपने उत्पादों को ऑनलाइन लेकर आ रही है। जिसके कारण डिजिटल मार्केटर्स की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। इस इंडस्ट्री में न सिर्फ अच्छा पैसा है बल्कि आप कम समय में ही बेहतर ग्रोथ भी कर सकते हैं।
ये भी सीखें
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या है खास
- 100 फीसद प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 90 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ साप्ताहिक मास्टर क्लास सेशन
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।