{"_id":"66fe8db886a00032370973fa","slug":"success-story-prachi-from-hapur-started-her-career-in-seo-from-safalta-digital-marketing-course-know-how-2024-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Success Story : हापुड़ की प्राची ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से SEO में शुरू किया कॅरिअर, जानें कैसे","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
    Success Story : हापुड़ की प्राची ने सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से SEO में शुरू किया कॅरिअर, जानें कैसे
 
            	    Media Solution Initiative             
                              Published by: Pushpendra Mishra       
                        
       Updated Thu, 03 Oct 2024 06:25 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                अगर आप भी प्राची की तरह डिजिटल स्किल सीखकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो आपको Advanced Digital Marketing Course में आवेदन जरूर करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अभी सफलता के काउंसलर से 8882765825 पर बात कर सकते हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        डिजिटल मार्केटिंग सक्सेस स्टोरी
                                    - फोटो : Amar Ujala 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                डिजिटल स्किल सीखकर इसमें कॅरिअर बनाने के उद्देश्य से हापुड़ की प्राची सिंघल, ने मार्च में सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला लिया था। एडवांस कोर्स के दौरान सिखाई जा रहीं स्किल्स और टूल्स से प्रेरित हो प्राची ने इसके मास्टर कोर्स में दाखिला ले लिया। सफलता से मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम पूरा करने के बाद प्राची को नोएडा स्थित प्रमोशन अड्डा में पहली नौकरी मिल गई। अपने अनुभव साझा करते हुए प्राची ने कहा कि सफलता की ऑनलाइन क्लासेज के दौरान अंशुल शर्मा सर ने डिजिटल मार्केटिंग के दर्जनों टूल्स कवर कराए जिनमें सोशल मीडिया, एसईओ, वेबसाइट डिजाइन, ई मेल मार्केटिंग आदि प्रमुख रहे। इसके बाद मुझे इन टूल्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लेने के लिए नोएडा ऑफिस बुलाया गया। किसी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई के लिए मैं पहली बार हापुड़ से बाहर निकली। मन में था पता नहीं कैसे सब होगा। लेकिन सफलता के मेंटर्स बहुत अच्छे निकले। यहां आकर मुझे सॉफ्टवेयर्स की प्रैक्टिकल नॉलेज दी गई, ब्लागिंग, एसईओ, इंटरव्यू स्किल्स, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, टाकिंग स्किल्स और अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर कैसे बनायें ये सिखाया गया।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
इस दौरान मुझे दी गई इंटरव्यू अपॉरचुनिटीज की बदौलत मुझे प्रमोशन अड्डा में काम मिल गया। आज मैं यहां SEO की पेड इंटर्नशिप कर रही हूं।
अगर आप भी प्राची की तरह डिजिटल स्किल सीखकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो आपको Advanced Digital Marketing Course में आवेदन जरूर करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अभी सफलता के काउंसलर से 8882765825 पर बात कर सकते हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कोर्सेज में जो है खास
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सफलता के हर कोर्स में इंडस्ट्री रेडी टूल्स और मॉड्यूल्स के साथ युवा को प्रशिक्षित किया जाता है। सफलता के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने वाले युवा को हर हफ्ते एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिलता है। सफलता छात्रों को कम्प्लीमेंट्री कोर्स के रूप में सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू प्रिपरेशन, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश जैसे कोर्सेज भी मुहैया कराता है। जिससे छोटे शहरों के युवा देश की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में जॉब के योग्य बनते हैं। इसके लिए इन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स में सफलता य़ुवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराता है।सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
इस दौरान मुझे दी गई इंटरव्यू अपॉरचुनिटीज की बदौलत मुझे प्रमोशन अड्डा में काम मिल गया। आज मैं यहां SEO की पेड इंटर्नशिप कर रही हूं।
अगर आप भी प्राची की तरह डिजिटल स्किल सीखकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो आपको Advanced Digital Marketing Course में आवेदन जरूर करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अभी सफलता के काउंसलर से 8882765825 पर बात कर सकते हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या है खास
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                - प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 90 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ साप्ताहिक मास्टर क्लास सेशन
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
- भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
- हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
- फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
- बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
कोर्सेज में जो है खास
सफलता के हर कोर्स में इंडस्ट्री रेडी टूल्स और मॉड्यूल्स के साथ युवा को प्रशिक्षित किया जाता है। सफलता के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने वाले युवा को हर हफ्ते एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिलता है। सफलता छात्रों को कम्प्लीमेंट्री कोर्स के रूप में सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू प्रिपरेशन, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश जैसे कोर्सेज भी मुहैया कराता है। जिससे छोटे शहरों के युवा देश की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में जॉब के योग्य बनते हैं। इसके लिए इन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स में सफलता य़ुवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराता है।
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।